Move to Jagran APP

Dengue case: फतेहाबाद में डेंगू का डंक, पिछले 10 दिनों में मिले 192 डेंगू के केस

फतेहाबाद शहर डेंगू का हाटस्पाट बना गया है। यहीं कारण है कि स्वास्थ्य विभाग पिछले चार दिनों से जागरूकता अभियान चला रहा है। मंगलवार को जिले में डेंगू के 50 सबसे अधिक सार्वधिक केस मिले थे। उसे में उम्मीद थी कि बुधवार को कम केस आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

By Manoj KumarEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 05:39 PM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 05:39 PM (IST)
फतेहाबाद जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 248 हो गई है।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में डेंगू का डंक इस कदर हावी हो गया है कि स्वास्थ्य विभाग का जागरूकता अभियान भी बौना साबित हो रहा है। इस समय फतेहाबाद शहर डेंगू का हाटस्पाट बना गया है। यहीं कारण है कि स्वास्थ्य विभाग पिछले चार दिनों से जागरूकता अभियान चला रहा है। मंगलवार को जिले में डेंगू के 50 सबसे अधिक सार्वधिक केस मिले थे। उसे में उम्मीद थी कि बुधवार को कम केस आएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका। बुधवार को जिले में 42 नए केस आए है। सबसे अधिक केस फतेहाबाद शहर से हीं आए है। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 248 हो गई है। वहीं अक्टूबर महीने में जिले में 210 नए केस मिल गए है जो अपने आप में रिकार्ड है।

loksabha election banner

एक समय था जब सबसे अधिक डेंगू के केस फतेहाबाद में आ रहे थे। लेकिन अब इसका ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया है। बुधवार को 21 डेंगू के केस फतेहाबाद शहर में मिले है। वहीं रतिया में 11 केस मिले है। मंगलवार को भी रतिया में 12 केस मिले थे। लगातार डेंगू के केस दूसरे शहरों में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। अगर इस तरह ग्राफ बढ़ता गया तो डेंगू पर कंट्रोल करना मुश्किल होगा।

10 दिनों में रिकार्ड 192 केस मिले

अक्टूबर महीना शुरू होते ही डेंगू के केस मिलने शुरू हो गए थे। अब तक इस साल डेंगू के 248 केस मिले है। मार्च में दो केस मिले थे। उसके बाद कोई केस नहीं आया। सितंबर महीने में कुछ केस आए थे। लेकिन अक्टूबर महीने में 210 केस मिले चुके है। डेंगू के मरीज बढ़ने का ग्राफ पिछले 10 दिनों में अधिक बढ़ा है। इन दिनों में 192 केस मिले है। ऐसे में हर दिन औसत 19 केस आए है। जिस तरह डेंगू का फीसद लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को 2934 घरों की जांच की। इनमें से 153 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। टीम नोटिस भी दे रही है।

बुधवार को यहां मिले डेंगू के केस

बुधवार को फतेहाबाद के वाल्मीकि चौक, गांव भिरड़ाना, फतेहाबाद के अग्रवाला कालोनी, ढाणी छतरियां, ठाकर बस्ती, दौलतपुर, मार्केट कमेटी फतेहाबाद, दौलतपुर, ठाकर बस्ती फतेहाबाद, धर्मशाला रोड, अग्रवाला कालोनी, चार मरला कालोनी, अलीपुर बरोटा, गांव बीघड़, हुडा सेक्टर फतेहाबाद, गुरुद्वारा के पास फतेहाबाद, हंस कालोनी फतेहाबाद, अग्रवाला कालोनी, रामनिवास मुहल्ला, रतिया के वार्ड 3, रतिया वार्ड 13, रतिया के वार्ड 11, रतिया के वार्ड 12 आदि में डेंगू के 42 केस मिले है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन केसों में 8 मरीज ऐसे है जिनकी उम्र 20 साल से कम है। ऐसे में युवा सबसे अधिक डेंगू से ग्रस्त हो रहे है।

अब जाने पिछले 10 दिनों मिले डेंगू केस

तिथि केस मिले

10 अक्टूबर 04

11 अक्टूबर 02

12 अक्टूबर 15

13 अक्टूबर 11

14 अक्टूबर 10

15 अक्टूबर 07

16 अक्टूबर 20

17 अक्टूबर 30

18 अक्टूबर 1

19 अक्टूबर 50

20 अक्टूबर 42

कुल 192

इन आंकड़ों पर डाले नजर

जिले में अब तक मिले मरीज : 248

अस्पताल में भर्ती मरीज : 40

अस्पताल में सैंपल देने के दौरान पाजिटिव मिले : 208

स्वास्थ्य विभाग ने लिए अब तक सैंपल : 1075

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने ये किया सर्वे

जिले में मिले केस : 42

घरों का किया सर्वे : 2934

घरों में मिला लारवा : 153

घरों में कुलर, फ्रीज ट्रे व पानी टंकी की जांच : 4945

नोटिस जारी हुआ : 153

पिछले छह सालों में डेंगू व मलेरिया के ये मिले थे मरीज

वर्ष डेंगू मरीज मलेरिया मरीज

2015 189 992

2016 38 368

2017 419 107

2018 56 02

2019 29 05

2020 35 04

2021 248 02 अब तक

नोट: चिकनगुनिया के अब तक 5 मरीज मिल चुके है।

डेंगू के ये हैं लक्षण

-आंख के पिछले भाग में दर्द।

-मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द।

-तेज बुधार आना।

-सिर के अगले हिस्से में तेज दर्द।

-----------

स्वास्थ्य विभाग की टीम अपना काम कर रही हैं। लेकिन जिलावासियों को जागरूक होना पड़ेगा। अपने घर में पड़ी पानी की टंकी, गमलों, कूलरों आदि की सफाई करनी होगी। सप्ताह में एक बार सफाई कर लेंगे तो इस बीमारी पर अंकुश लग सकता है। ऐसे लोगों से अपील है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करे।

डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.