Move to Jagran APP

फतेहाबाद में कोरोना बेकाबू, जवाहर नवोदय विद्यालय के 18 विद्यार्थियों समेत 140 केस मिले

फतेहाबाद में कोरोना के हालात बेकाबू हैं। तीन दिन से 100 से ज्यादा केस मिल रहे हैं। 15 दिन में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वीरवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के 18 विद्यार्थी और 10 स्टाफ पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया।

By Umesh KdhyaniEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 04:56 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 04:56 PM (IST)
फतेहाबाद में कोरोना बेकाबू, जवाहर नवोदय विद्यालय के 18 विद्यार्थियों समेत 140 केस मिले
फतेहाबाद में इस महीने जितने मरीज आए उनमें से 60 फीसद मरीजों में कोरोना के नए लक्षण दिखे हैं।

फतेहाबाद, जेएनएन। जिले में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है वह रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार 100 से अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं। वीरवार को खाराखेड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 18 विद्यार्थी व 10 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

loksabha election banner

जवाहर नवोदय विद्यालय में हॉस्टल भी है। ऐसे में बच्चे यहां पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। एक साथ बच्चे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां के बच्चों को क्वारंटाइन करेगी। वहीं स्कूल प्रबंधक भी कोई फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा जिले में कोरोना के 143 नए केस आए हैं। वहीं एक बुजुर्ग ने दम भी तोड़ा है। गांव अकांवाली निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। उसे टीबी, शुगर व अन्य बीमारियां भी थी। ऐसे में स्वजनों ने बुजुर्गों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। बुधवार रात को बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। ऐसे में जिले में 15 दिनों में कोरोना से यह 17वीं मौत है। 

अप्रैल महीने में इस उम्र के इतने फीसद लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

उम्र               फीसद

1-10 वर्ष           5

11-30 वर्ष         30

31-50 वर्ष         35

51-65 वर्ष         25

66-100 वर्ष        05

जिले में अब तक मिली कोरोना वैक्सीन की स्थिति

जिले को कुल मिली काेरोना वैक्सीन : 94,820

14 जनवरी को जिले को मिली वैक्सीन की डोज : 5820

23 जनवरी को जिले को मिली दूसरी वैक्सीन की डोज : 6,000

20 फरवरी को मिली वैक्सीन की तीसरी डोज        : 2,000

4 मार्च को मिली वैक्सीन की चौथी डोज           : 10,000

17 मार्च को मिली वैक्सीन की पांचवीं डोज         : 9,000

25 मार्च को मिली वैक्सीन की छठी डोज          : 5,000

27 मार्च को मिली वैक्सीन की सातवीं डोज        : 10,000

1 अप्रैल को मिली वैक्सीन की आठवीं डोज        : 11,000

5 अप्रैल को मिली वैक्सीन की नौवीं डोज         : 5,000

6 अप्रैल को वैक्सीनीन की दसवीं डोज हुई अलॉट   : 23,000

जिले में 16 जनवरी से अब तक लगी कोरोना वैक्सीन की स्थिति

जिले में अब तक कितने लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन : 76309

जिले में वैक्सीन लगाने के लिए आयोजित हुए सेशन       : 2304

हेल्थ वर्करों को लगी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज       : 4558

हेल्थ वर्करों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज       : 3419

फ्रंटलाइन वर्करों को लगी कोराना वैक्सीन की पहली डोज    : 1768

फ्रंटलाइन वर्करों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज    : 703

45 से 59 साल के लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज : 22236

45 से 59 साल के लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज : 971

60 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज : 40374

60 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज : 2280

कोविड सेंटर बनाए जा रहे ः डॉ. विष्णु

जिला महामारी अधिकारी डा. विष्णु मित्तल ने बताया कि जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में जिले के खंडों में कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं। भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है। आने वाले समय में अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इन कोविड सेंटरों पर मरीजों को भर्ती करवाया जाएगा। लोगों से अपील है कि अब भी समय है अगर नियमों की अनदेखी की तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.