Move to Jagran APP

नए चेहरों के साथ चुनाव में उतरेगी काग्रेस

जागरण संवाददाता हिसार विधानसभा चुनाव को लेकर काग्रेस के प्रत्याशियों की सूची चौंकाने वाली

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 01:48 AM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 01:48 AM (IST)
नए चेहरों के साथ चुनाव में उतरेगी काग्रेस
नए चेहरों के साथ चुनाव में उतरेगी काग्रेस

जागरण संवाददाता, हिसार: विधानसभा चुनाव को लेकर काग्रेस के प्रत्याशियों की सूची चौंकाने वाली होगी। जिले की सात सीटों में से न्यूनतम चार सीटों पर नए चेहरे उतारे जाने की संभावना है। 28 साल से हिसार की राजनीति में सक्त्रिय जिंदल हाउस के चुनावी समर से दूर रहने के प्रबल आसार हैं, वहीं एक दिग्गज नेता की टिकट कटने या फिर विधानसभा क्षेत्र बदलने की चर्चा है।

loksabha election banner

दरअसल, जिले की सातों सीटों पर पार्टी के राज्यस्तरीय नेताओं के बीच खींचतान के कारण पेंच फंसा हुआ है। आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई अपने हलके के अलावा पड़ोसी हलके नलवा की टिकट पर दावेदारी जता रहे हैं। वे नलवा से अपने वषरें पुराने साथी रणधीर सिंह पनिहार की टिकट के लिए प्रयासरत हैं। पिछले दिनों एक जनसभा में कुलदीप ने ऐलान किया था कि वे रणधीर के लिए अपनी टिकट तक छोड़ देंगे। अब रणधीर की टिकट के लिए उनकी जिद से नलवा से विधायक रहे वरिष्ठ नेता प्रो संपत सिंह की टिकट पर बादल मंडराने लगे हैं। बेशक संपत नलवा से पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे, मगर उन्होंने इस हलके से 2009 के चुनाव में कुलदीप की मा पूर्व विधायक जसमा देवी को करारी शिकस्त दी थी। अगर नलवा से संपत को टिकट नहीं मिलती तो वह काग्रेस को अलविदा भी कह सकते हैं।

--------------

सावित्री दो दिन बाद भी मौन

श्राद खत्म होने से दो दिन पहले पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने अपने चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा था कि वह नवरात्र शुरू होने के एक-दो दिन बाद अपनी चुनाव को उजागर करेंगी। नवरात्र शुरू होने के तीन दिन बाद भी सावित्री जिंदल मौन साधे हुई हैं। जिंदल हाउस के समर्थक असमंजस में हैं। हाउस की चुनावी तैयारिया ठंडी पड़ी हैं। राजनीतिक गलियारों में सावित्री के चुनावी मैदान से दूर रहने की चर्चाएं तेजी से चल रही हैं। अगर ऐसा होता है तो जिंदल हाउस 28 साल बाद चुनाव समर की दर्शक दीर्घा में नजर आएगा।

---------------

हासी-नारनौंद में होंगे नए चेहरे

नलवा पर दावेदारी के बाद कुलदीप बिश्नोई ने हासी सीट से अपना दावा छोड़ दिया है। 2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा जनहित काग्रेस प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर से फतह हासिल की थी, जबकि उनकी पत्‍‌नी रेणुका बिश्नोई हासी हलके से विधायक बनी थीं। हजका का काग्रेस में विलय होने के बाद कुलदीप ने पिछले लोकसभा चुनाव में अपने बेटे भव्य बिश्नोई को काग्रेस प्रत्याशी बनवाया था। चुनाव में भव्य को करारी शिकस्त मिलने के बाद कुलदीप ने आदमपुर और नलवा पर फोकस किया हुआ है। ऐसे में रेणुका के चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में हासी से नया चेहरा मैदान में होगा। इसी तरह नारनौंद से काग्रेस की टिकट पर राजबीर सिंधु ने चुनाव लड़ा था जो चौथे नंबर पर रहे थे। इस सीट पर काग्रेस नया चेहरा उतारेगी। जननायक जनता दल के एक नेता इस सीट से टिकट हासिल करने के लिए प्रयासरत है।

-----------

बरवाला-उकलाना में पुराने चेहरे रेस में आगे

इन दोनों हलकों से पुराने चेहरे ही प्रत्याशी के तौर पर दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नजदीकी पूर्व विधायक नरेश सेलवाल को टिकट मिलने की पूरी संभावना है। दूसरी तरफ बरवाला से लगातार दो चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला के अलावा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष डा राजेंद्र सूरा भी दौड़ में नजर आ रहे हैं।

-------------

संपत बोले-गुटबाजी में फंसी काग्रेस

पूर्व वित्तमंत्री संपत सिंह का कहना है कि प्रत्याशी घोषित करने में काग्रेस जितना देरी करेगी, उतना ही नुकसान होगा। गुटबाजी हावी नजर आ रही है। तभी टिकटों का फैसला नहीं हो पा रहा। जिन लोगों को जनता के बीच होना चाहिए, वे दिल्ली में बैठे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.