Move to Jagran APP

हरियाणा में ठंड का वायरल अटैक, जुकाम व खांसी के 20 फीसद मरीज बढ़े, रखें सेहत का ख्‍याल

ठंड के कारण छोटे बच्चे खांसी व जुकाम के शिकार हो रहे है। यही कारण है कि फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में ओपीडी भी 20 फीसद तक बढ़ गई है। कोरोना संकट के बीच यह पहला मौका है जब नागरिक अस्पताल में मरीजों का आना शुरू हो गया है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 06:16 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 08:21 PM (IST)
कोरोना काल के बीच ठंड बढ़ने से स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है

फतेहाबाद, जेएनएन। हरियाणा में पिछले 10 दिनों से ठंड बढ़ गई है। जिससे हर किसी का स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है। वही वायरल ने भी इस मौसम में अटैक कर दिया है। छोटे बच्चे खांसी व जुकाम के शिकार हो रहे है। यहीं कारण है कि नागरिक अस्पताल में ओपीडी भी 20 फीसद तक बढ़ गई है। कोरोना संकट के बीच यह पहला मौका है जब नागरिक अस्पताल में मरीजों का आना शुरू हो गया है।

loksabha election banner

पहले ये डर था कि अगर नागरिक अस्पताल में आएंगे तो उन्हें कोरोना टेस्ट करवाना होगा। इस कारण इलाज लेने के लिए यहां पर नहीं आते थे। लेकिन पिछले 15 दिनों से स्थित पूरी तरह बदल गई है। डाक्टरों की माने तो सबसे अधिक लोग बुखार से पीड़ित आ रहे है। वहीं अधिकतर लोगों को खांसी व जुकाम की शिकायत है। अगर इस मौसम में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखेंगे तो यह वायरल हमारे शरीर पर अटैक भी कर सकता है।

 अब आंकड़ों पर डाले ओपीडी की नजर

पिछले साल दिसंबर में ये रही ओपीडी

फिजिशियन : 900

नेत्र रोग विशेषज्ञ : 1100

आपातलीन ओपीडी : 1200

चर्म रोग ओपीडी    : 800

मनोरोग विशेषज्ञ की ओपीडी :600

अब जाने जनवरी महीने में अब तक ओपीडी

बुखार आदि की ओपीडी : 1500

नेत्र रोग विशेषज्ञ : 1000

आपतकालीन ओपीडी : 1100

चर्म रोग ओपीडी    : 700

मनोरोग विशेषज्ञ की ओपीडी : 500

नोट: यह आंकड़ा 18 जनवरी तक के है।

इस मौसम में ये रखे ध्यान

-घर से बाहर निकलते समय ऊनी वस्त्र पहने।

-ठंडी वस्तुओं का सेवन बंद कर दे।

-दिन में तीन से चार बार गर्म पानी पीये।

-बीमार होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य ले।

-बच्चे अगर बीमार है तो बिना डाक्टर की सलाह लिए बिना दवाइ ना दे।

-धूप में कुछ समय बैठना चाहिए।

बच्चों के डाक्टर की कमी

पिछले दो महीने से बच्चों के डाक्टर की कमी है। हालांकि नर्सरी में एक प्राइवेट डाक्टर को हायर किया गया है। लेकिन यह डाक्टर केवल नर्सरी में आने वाले बच्चों की जांच कर रहा है। लेकिन रूटीन में हर दिन करीब 60 से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को लेकर नागरिक अस्पताल में आ रहे है। लेकिन यहां पर डाक्टर न मिलने के कारण प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ रहा है। हालांकि 10 जनवरी को नेत्र रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ ने पदभार संभाल लिया है। दो डाक्टर आने के बाद कुछ राहत मिलेगी। वहीं चर्म रोग विशेषज्ञ ने अस्पताल छोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जिससे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुश्किल बढ़ गई। इसके अलावा एक ही फिजिशियन है।

-----------

जिले में मेडिकल ऑफिसरों की स्थिति

कुल पोस्ट : 145

तैनात चिकित्सक : 57

खाली पड़े पद : 88

जिले के प्रमुख अस्पतालों की स्थिति

अस्पताल                पोस्ट  नियुक्ति खाली

नागरिक अस्पताल फतेहाबाद    42    22   20

नागरिक अस्पताल, टोहाना      13     6   7

नागरिक अस्पताल, रतिया       13     1   11

सीएचसी, भट्टूकलां           7     2   5

सीएचसी, जाखल             7    4   3

सीएचसी, भूना               7     1   6

-------

'' पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के मरीज अधिक आ रहे है। इसका मुख्य कारण ठंड है। ठंड में अगर ध्यान नहीं रखेंगे तो हम इसकी चपेट में आ सकते है। ऐसे में दिन के समय तीन से चार बार गर्म पानी पीये। अगर बीमार है तो चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले। पिछले कुछ दिनों से ओपीडी भी अधिक बढ़ गई है।

                                                             - मनीष टूटेजा, फिजिशियान नागरिक अस्पताल फतेहाबाद।

 -------

'' डाक्टरों की कमी है। लेकिन पिछले दिनों हड्डी रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञ ने पदभार संभाल लिया है। इसके अलावा बच्चों के डाक्टर के आने की उम्मीद है। हमारे पास जितने डाक्टर है उससे हम बेहतर कर रहे। डाक्टरों की मांग हम कर चुके है।

                                                                                        - डा. मनीष बंसल, सिविल सर्जन फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.