Move to Jagran APP

बारिश से हरियाणा में वायु प्रदूषण धवस्त, 10 शहरों में 150 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर से कम एक्‍यूआई

10 शहरों में तो 150 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर से कम एक्यूआइ दर्ज किया गया। सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों में अंबाला कैथल पंचकूला पलवल भिवानी बल्लभगढ़ जैसे शहर रहे। मानेसर में सर्वाधिक एक्यूआइ 284 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 09:58 AM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 09:58 AM (IST)
बारिश से हरियाणा में वायु प्रदूषण धवस्त, 10 शहरों में 150 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर से कम एक्‍यूआई
वायु प्रदूषण बढऩे में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 व 10 अहम योगदान निभाते हैं,

हिसार, जेएनएन। हरियाणा में सितंबर से लेकर नवंबर तक हर दिन प्रदूषण लोगों को प्रभावित कर रहा था, मगर रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण आई बारिश ने हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों को जमीन पर ला दिया। सोमवार को प्रदेश में विभिन्न शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) काफी नीचे आ गया। करीब 10 शहरों में तो 150 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर से कम एक्यूआइ दर्ज किया गया।

loksabha election banner

सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों में अंबाला, कैथल, पंचकूला, पलवल, भिवानी, बल्लभगढ़ जैसे शहर रहे। यह शहर अक्सर अधिक प्रदूषित ही रहते आए हैं। मानेसर में सर्वाधिक एक्यूआइ 284 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि वायु प्रदूषण बढऩे में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 व 10 अहम योगदान निभाते हैं, जो सांस के जरिए लोगों के शरीर में श्वसन तंत्र को प्रभावित करते हैं। पहले यह कण हवा में तैर रहे थे, मगर बारिश आने से यह पूरी तरह से बैठ गए हैं। ऐसे में अब कुछ दिन के लिए लोगों को राहत जरूर मिली है।

सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स

शहर- एक्यूआइ (माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर)

अंबाला- 79

बहादुरगढ़- 189

बल्लभगढ़- 95

भिवानी- 139

धारूहेड़ा- 193

फरीदाबाद- 186

फतेहाबाद-  206

गुरुग्राम- 246

हिसार- 214

कैथल- 86

कुरुक्षेत्र- 115

मानेसर- 284

पलवल- 101

पंचकूला- 89

पानीपत- 144

रोहतक- 168

सिरसा- 126

सोनीपत- 150


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.