Move to Jagran APP

Adampur by election: 180 ईवीएम में कैद होगा आदमपुर का भविष्य, कंट्रोल रूम भी बनाया

180 ईवीएम मशीनों में आदमपुर का भविष्य कैद होगा। इसके अलाव कई मशीनों को रिजर्व में भी रखा गया है। इसके साथ ही 180 बूथ बनाए गए हैं। लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) एवं काल सेंटर स्थापित किया गया है।

By Vaibhav SharmaEdited By: Manoj KumarPublished: Fri, 07 Oct 2022 03:44 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 03:44 PM (IST)
आदमपुर में तीन नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है

जागरण संवाददाता, हिसार। आदमपुर उप-चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यालय में मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। इस बासर 180 ईवीएम मशीनों में आदमपुर का भविष्य कैद होगा। इसके अलाव कई मशीनों को रिजर्व में भी रखा गया है। इसके साथ ही 180 बूथ बनाए गए हैं। उप चुनाव को देखते हुए लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) एवं काल सेंटर स्थापित किया गया है। आदमपुर उप-चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्णढंग से संपन्न करवाने के लिए फ्लाईंग स्कवायड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम सहित विभिन्न टीमें गठित की गई हैं। ड्यूटी लगाने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने की हिदायत भी दी।

loksabha election banner

विभिन्न जगहों पर अधिकारियों की लगाई गई हैं ड्यूटी

नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर - जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश, लिपिक शैलेंद्र कुमार व सुरेंद्र कुमार की ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं

फ्लाईंग स्कवायड टीम-

सिंचाई विभाग से कार्यकारी अभियंता सुनिल कुमार, श्रवण कुमार, समीर माथूर, काडा से नवदीप सांगवान, लोक निर्माण विभाग से रजनीश कुमार, संचिन भाटी, एचएसवीपी से पवन कुमार वर्मा, बिजली निगम से नवीन कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सत्यवान, पंचायती राज से एसडीओ अभिषेक नैन, मार्केट कमेटी सचिव सतीश, डीएमइओ साहब राम, एसडीओ तरूण सिहाग, डीएमसी वीरेंद्र सहारण, मार्केट कमेटी सचिव आर लोहान, ईओ संजय रोहिल्ला, एमसी सचिव पंकज, नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र, कुलदीप खटकड़, ईओएमसी दीपक, कार्यकारी अभियंता जयबीर, संदीप, एसएमसी विवेक पंघाल तथा नायब तहसीलदार आरएन भादू शामिल हैं।

स्टैटिक सर्विलांस टीम

कार्यकारी अभियंता राजकुमार, संजय यादव, एसडीई बग्गा सिंह, एसडीओ अशोक सिंह पंवार, प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अभियंता विक्रम सांगवान, रविंद्र घणघस, संदीप सिहाग, सीएसआई सुभाष सैनी, बीईओ विजेंद्र सिंह, धर्मपाल, महेंद्र सिंह, अमनदीप, सचिव गौरव शर्मा, एसडीओ अजय सिहाग, धीरज दूहन, कार्यकारी अभियंता नीरज भारद्वाज, एसडीओ वीरेंद्र ढ़ाडा, राकेश साहू, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, नायब तहसीलदार जयबीर सिंह, एमई जगदीश, जयवीर सिंह, बीएओ सुभाष लोहान तथा एडीओ रघबीर सिंह की ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं

वीडियो सर्विलांस टीम - कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी, नवदीप सांगवान, आनंद, भूपेंद्र सिंह, एसडीओ राकेश कुमार मित्तल, धर्मबीर सिंह ढ़ागी, एसडीओ अवदेष सिंह, एएससीओ मुकेश, एएई गोपीराम सांगवान, एडीओ रविंद्र पाल सिंह, सतपाल, नरेंद्र कुमार, राजेश चंदोलिया, आडिट अनिल अग्रवाल, एसडीई रणसिंह, बीईओ बिरेंद्र एलहाबादी, एसडीओ मान सिंह, भीम सेन, अकुंश गोयल, एसएमएस प्लान राजीव दलाल, एडीओ मांगे राम, प्राचार्य पंकज, राजबीर कौशिक, बीडीपीओ अशोक कुमार तथा एसडीओ विजय कुमार की ड्यूटियां लगाई गई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.