Move to Jagran APP

Gurugram Election: पहले दिन राव इंद्रजीत सिंह सहित दो ने किया नामांकन, 9 मई तक लिए जा सकते हैं नामांकन वापस

गुरुग्राम में लाेकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह सहित कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। इसके अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार फौजी जय कवर त्यागी (दीक्षित) ने भी नामांकन करवाया है। 9 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।

By Sandeep Kumar Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:55 PM (IST)
Hero Image
पहले दिन राव इंद्रजीत सिंह सहित दो ने किया नामांकन
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। लाेकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह सहित कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। इसके अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार फौजी जय कवर त्यागी (दीक्षित) ने भी नामांकन करवाया है।

नामांकन की प्रक्रिया के दौरान सड़क पर एक साथ काफी संख्या में वाहनों के पहुंचने के दौरान लघु सचिवालय रोड पर लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। इसके अलावा ओल्ड ज्यूडिशियल कांप्लेक्स क्षेत्र और मोर चौक के आसपास ट्रैफिक जाम रहा।

नौ मई तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं

गुड़गांव संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के पहले दिन कुल दो नामांकन हुए हैं। उन्होंने बताया कि छह मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, इस बीच पांच मई को रविवार का अवकाश रखा गया है। नामांकन पत्र की 7 मई को सुबह 11 बजे जांच होगी।

नौ मई को दोपहर तीन बजे तक तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसके बाद नौ मई को ही दोपहर तीन बजे चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। नामांकन लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट रूम में लिए जाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों और आवेदनों की जांच व अन्य सभी तैयारियों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

तीन गाड़ियां लाने की है अनुमति

नामांकनों की जांच, सुरक्षा राशि सहित सभी कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशी को लघु सचिवालय के परिधि के अंदर केवल तीन गाड़िया लाने की अनुमति दी गयी है। वहीं नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल तीन लोग ही अंदर आ सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Delhi: पत्नी से बात करने के शक में दोस्त को मार डाला, पहले ईंट से मारा फिर कांच से गर्दन पर किए कई वार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।