Move to Jagran APP

Gurugram Traffic News: खुला है गुरुग्राम दिल्ली के बीच रजोकरी बॉर्डर, सुगम चल रहा ट्रैफिक

बुधवार को किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सुबह रजोकरी बॉर्डर की सर्विस लेन को बंद कर दिया गया था और मेन रोड पर भी सिर्फ एक लेन में ही यातायात चल रहा था। इससे चार घंटों तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे थे। इससे सेक्टर 31 तक जाम लग गया। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से बातचीत के बाद दिल्ली पुलिस ने सख्ती में ढील बरती।

By Vinay Trivedi Edited By: Abhishek Tiwari Thu, 22 Feb 2024 09:48 AM (IST)
Gurugram Traffic News: खुला है गुरुग्राम दिल्ली के बीच रजोकरी बॉर्डर, सुगम चल रहा ट्रैफिक
Gurugram Traffic News: खुला है गुरुग्राम दिल्ली के बीच रजोकरी बॉर्डर, सुगम चल रहा ट्रैफिक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम दिल्ली के बीच रजोकरी बॉर्डर पर गुरुवार को यातायात सुगम रहा। यहां गुरुवार को कोई भी बैरिकेडिंग नहीं की गई। इससे पहले बुधवार को किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सुबह रजोकरी बॉर्डर की सर्विस लेन को बंद कर दिया गया था और मेन रोड पर भी सिर्फ एक लेन में ही यातायात चल रहा था।

इससे चार घंटों तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे थे। इससे सुबह 11 बजे सेक्टर 31 तक जाम लग गया। बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से बातचीत के बाद दिल्ली पुलिस ने सख्ती में ढील बरती और सर्विस लेन को खोल दिया था। किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर रेत से भरे ट्रक रखे गए हैं।

गुरुग्राम पुलिस भी किसानों की गतिविधियों पर नजर रख रही है। कापड़ीवास, मानेसर घाटी, पचगांव समेत अन्य जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। यहां सड़क किनारे कंकरीट के बैरिकेड भी रखे गए हैं।

पुलिस का कहना है कि अगर किसानों के आने की सूचना मिलती है तो वह बैरिकेड को सड़क पर रखकर उन्हें रोकेंगे। मंगलवार को मानेसर में किसानों ने धरना प्रदर्शन कर पैदल ही दिल्ली कूच का आह्वान किया था। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर शाम को छोड़ा था। किसान अभी नई रणनीति बनाने के लिए जुटे हैं।