Gurugram: अफीम की स्मगलिंग के लिए च्यवनप्राश के डिब्बों का उपयोग! तस्करों का तरीका देख कूरियर कंपनी भी चकराई

एक अमेरिकन कुरियर कंपनी के माध्यम से पंजाब के तरनतारन से च्यवनप्राश के डिब्बों में अफीम भरकर अमेरिका भेजी जा रही थी। गुरुग्राम में कंपनी की एक्सरे मशीन में पार्सल गुजरने के दौरान शक होने पर पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में च्यवनप्राश के डिब्बों को काटकर देखा गया।