मायावती के भतीजे आकाश आनंद चढ़ेंगे घोड़ी, रविवार को बंधेंगे शादी के बंधन में; बहू BSP के इस नेता की है बेटी

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद रविवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी समारोह के साइबर सिटी के प्रसिद्ध ए-डाट कान्वेंशन में होगा। यह सिरहौल बार्डर के नजदीक एंबियंस माल के पीछे है।