गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। पटौदी के गांव बासपादमका में एक युवक रामबीर की गला घोट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के आरोप गांव के ही दो लोगों तथा दूसरे गांव के एक युवक पर रामबीर की पत्नी ने लगाया है। युवक के साथ तीनों ने बैठकर शराब पी थी। नशे में हाेने के बाद उनके बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

जानें पूरा मामला

रामबीर की पत्नी मीना पटौदी थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उनके पति ने तीन फरवरी को अपनी भैंस बेची थी। रात एक बजे हेड़ाहेड़ी निवासी कुलदीप तथा बासपादमका निवासी गुलशन तथा कपिल उनके घर में उनके पति के साथ शराब पी रहे थे। पीने के दौरान की पति से उनका झगड़ा हुआ, जिसे शांत कराने के बाद वह सो गई थी।

मृतक के गले पर थे निशान

शनिवार सुबह जब वह पति को उठाने गई तो वे मृत मिले। मृतक के गले पर निशान थे तथा साथ में तौलिया पड़ा हुआ था। इससे लग रहा है रामबीर की हत्या गला घोटकर की गई है। मीना का कहना है कि उनके पति की हत्या कुलदीप गुलशन तथा कपिल ने की और 30,000 रुपये भी ले गए हैं। पटौदी थाना पुलिस ने मीना के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj: रात में दोस्तों के साथ की शराब पार्टी, सुबह खून से लथपथ शव मिला; सिर पर हीटर मारकर दर्दनाक हत्या

यह भी पढ़ें- Azamgarh: पिता ने शराब के लिए पैसे देने से किया इनकार तो बेटे ने कर डाली हत्या, पूरी रात सोता रहा शव के पास

Edited By: Abhi Malviya