Gurugram: टोल प्लाजाओं के इंटरलिंक न होने से कट रही जेब, 12 किमी चलने के लिए देना पड़ रहा 135 KM का टोल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और केएमपी एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजाओं के इंटरलिंक न होने से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की जेब कट रही है। लोग केएमपी एक्सप्रेस-वे पर 12 किलोमीटर चलते हैं और टोल उन्हें पूरा 135 किलोमीटर का देना पड़ता है।