Move to Jagran APP

चुनाव की तैयारी : चुनाव आयोग ने दी मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने को हरी झंडी

चुनाव आयोग ने जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दे दी है। जिला चुनाव कार्यालय ने 50 नए मतदान केंद्र बनाने की अनुमति मांगी थी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Sep 2019 03:49 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 06:33 AM (IST)
चुनाव की तैयारी : चुनाव आयोग ने दी मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने को हरी झंडी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम

loksabha election banner

चुनाव आयोग ने जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दे दी है। जिला चुनाव कार्यालय ने 50 नए मतदान केंद्र बनाने की अनुमति मांगी थी। अब जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 1122 से बढ़कर 1172 हो जाएगी।

नियमानुसार किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक नहीं होने चाहिए। जिले में मतदाताओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस वजह से कई मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या निर्धारित संख्या से अधिक हो चुकी है। मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक बादशाहपुर एवं गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रही है। इसे देखते हुए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या में 24, गुड़गांव में 17, सोहना में सात एवं पटौदी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या में दो की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है। नए मतदान केंद्र बनाए जाने के बाद बादशाहपुर में 362, गुड़गांव में 329, पटौदी में 243 एवं सोहना में 238 मतदान केंद्र हो जाएंगे।

कुछ मतदान केंद्रों की जगह भी बदली जाएगी

चुनाव कार्यालय ने 25 से अधिक मतदान केंद्रों की जगह भी बदलने की अनुमति आयोग से मांगी है। इन मतदान केंद्रों की इमारत जर्जर है या फिर उसमें सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं है। बता दें कि डीएलएफ इलाके के कई मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक होने की वजह घंटों बाद मतदान करने का नंबर आता है। इस वजह से भी पॉश इलाके में रहने वाले काफी लोग मतदान करने नहीं जाते हैं।

12 लाख तक मतदाताओं की संख्या पहुंचने की उम्मीद

जिले में मतदाताओं की संख्या 11 लाख 92 हजार 141 पहुंच चुकी है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 31 हजार 99 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख 61 हजार 10 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 32 है। यह आंकड़ा 27 अगस्त का है। नामांकन के अंतिम दिन तक संख्या 12 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।

विधानसभा क्षेत्र पुरुष मतदाता महिला मतदाता अन्य कुल मतदाता

पटौदी : 117549 103844 5 221398

बादशाहपुर : 205943 182797 10 387760

गुड़गांव : 186020 168798 13 354831

सोहना : 122577 105571 4 228152 जिले के गुड़गांव एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुत तेजी से मतदाताओं की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए हर चुनाव में कुछ न कुछ मतदान केंद्र की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। फिलहाल 50 मतदान केंद्र बढ़ाने की आवश्यकता थी। इसके लिए अनुमति मांगी गई थी। आयोग से अनुमति मिल गई है।

- संतलाल, चुनाव तहसीलदार, गुरुग्राम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.