Move to Jagran APP

कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोगों में दिख रहा उत्साह

ोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। जो लोग टीका लगवा रहे हैं वे दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं। लोगों के उत्साह से सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों का मनोबल बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 03:27 PM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 03:31 PM (IST)
कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोगों में दिख रहा उत्साह

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। जो लोग टीका लगवा रहे हैं वे दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं। लोगों के उत्साह से सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों का मनोबल बढ़ रहा है। संस्थाएं प्रतिदिन किसी न किसी इलाके में स्वास्थ्य विभाग की सहायता से कैंप लगवा रहे हैं। आरडब्ल्यूए कैंप लगवा रही हैं। हर जगह टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार की सराहना हो रही है। सभी सामाजिक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। वे न केवल टीका लगाते हैं बल्कि किस तरह से आगे कोरोना को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, इस बोर में भी जागरूक करते हैं।

loksabha election banner

श्रम न्यायालय में लगाया गया कैंप

लेबर ला एडवाइजर्स एसोसिएशन द्वारा कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से श्रम न्यायालय परिसर में कैंप लगाया। इसमें काफी संख्या में अधिवक्ता, श्रम विभाग के कर्मचारी एवं आम लोगों ने जिनकी उम्र 45 से अधिक है, टीका लगवाया। श्रम न्यायालय के न्यायाधीश अमृत सिंह चालिया ने सबसे पहले टीका लगवाया। इसके बाद सहायक श्रम आयुक्त विनोद दहिया, लेबर ला एडवाइजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता आरएल शर्मा एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने टीका लगवाया। फिर टीका लगवाने वालों की लाइन लग गई।

न्यायाधीश अमृत सिंह चालिया ने कहा कि सभी लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतें। बचाव में ही बचाव है। न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें। गुड़गांव नर्सिंग होम के निदेशक डा. सौरभ गुप्ता ने कहा कि सभी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसके वर्मा, महासचिव अनिल बधवार, सचिव धनेश्वर त्यागी, सह- सचिव मुकेश आजाद, कोषाध्यक्ष अतर सिंह, इंदरपाल, महेश थिरियान, एटक महासचिव अनिल पंवार, एसएन दहिया, दीपक कुमार, सुदेश शर्मा, वीएस यादव, महेश मालव एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एनडी दीक्षित आदि उपस्थित थे।

वैश्य समाज धर्मशाला में लगा कैंप

लोगों के उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेक्टर-चार वैश्य समाज धर्मशाला में तीसरी बार कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डा. राजश्री यादव एवं सेक्टर-चार पीएचसी में नियुक्त कर्मचारी अनिता कटारिया ने सभी लोगों को टीका लगाया। वैश्य समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं मुख्य सलाहकार सुंदरदास अग्रवाल ने बताया कि अब लोगों में टीकाकरण को लेकर दिन प्रतिदिन उत्साह बढ़ रहा है। लोग आकर पूछते हैं कि फिर कब कैंप लगेगा। इससे साफ है कि लोगों में जागरूकता आई है। कैंप के आयोजन में विजय अग्रवाल एवं सुंदरदास अग्रवाल के अलावा उपप्रधान रमेश सिघल, बिरेंद्र गोयल, महासचिव रामकिशन गोयल, सहसचिव नरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष त्रिलोक अग्रवाल, रामअवतार मित्तल, एसके जैन, अनिल बंसल, कैलाश गुप्ता, राजेश अग्रवाल एवं प्रवीण अग्रवाल ने विशेष भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.