Move to Jagran APP

जिला प्रशासन ने तय किए खाद्य सामग्रियों के दाम

लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 05:33 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 05:33 PM (IST)
जिला प्रशासन ने तय किए खाद्य सामग्रियों के दाम
जिला प्रशासन ने तय किए खाद्य सामग्रियों के दाम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दुकानों पर जिला प्रशासन की टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है। निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के चालान भी किए जा रहे हैं। इस मामले में एक और कदम बढ़ाते हुए जिला उपायुक्त अमित खत्री द्वारा खाद्य सामग्रियों के मूल्य निर्धारित कर दिए गए हैं। ग्राहकों से इससे अधिक मूल्य वसूलने वाले व्यापारियों एवं कारोबारियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी व्यापारी निर्धारित दाम से अधिक पर खाद्य सामग्री बेचता है तो इसकी जानकारी वह कंट्रोल रूम नंबर 8375946643 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में दुकानदारों को लोगों का साथ देना चाहिए। किसी वस्तु का अधिक दाम लेना दंडनीय अपराध माना जाएगा।

--

खाद्य सामग्री- निर्धारित मूल्य

मूंग दाल धुली हुई - 100-105

मूंग दाल साबुत - 95-100

मसूर दाल- 70-75

अरहर दाल- 100-110

उड़द दाल धुली हुई - 110-115

उड़द दाल बिना धुली - 95-100

हरी दाल- 100-110

चावल परमल- 28-32

चावल बासमती- 80-85

चना दाल- 60-65

चीनी- 35-40

लाल मिर्च - 200-230

हल्दी- 150-170

आटा- 26-28

जीरा- 210-230

रिफाइंड तेल - 100-105

नमक- 18-20

काला चना - 60-65

मैदा- 25-27

राजमा- 85-95

सरसों का तेल - 95-105

बेसन- 75-80

(रेट प्रति किलोग्राम) सेक्टर-10ए आरडब्ल्यूए ने फल, सब्जी विक्रेताओं को जारी किए पास

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: 10-ए की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने अब सेक्टर में रेहड़ी लेकर घूम रहे फल और सब्जी विक्रेताओं को पास जारी किए हैं। सेक्टर के लोगों से आरडब्ल्यूए की ओर से आग्रह किया गया है कि फल और सब्जियां खरीदने से पहले इन विक्रेताओं का पास देखा जाए। आरडब्ल्यूए ने इनका वेरीफिकेशन करने के बाद इन्हें पास जारी किए हैं। इनके पहचान पत्र और आधार कार्ड की जानकारी आरडब्ल्यूए के पास है।

आरडब्ल्यूए महासचिव सुदेश शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के केस देश में बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है। पिछले तीन-चार दिन से देख रहे थे कि सेक्टर में काफी संख्या में सब्जी और फल की रेहड़ियां घूम रही हैं। सावधानी बरतते हुए आरडब्ल्यूए ने फैसला लिया कि इन सभी का वेरीफिकेशन किया जाए।

रेजिडेंट्स से आग्रह किया गया कि वे इस वेरीफिकेशन में उनका सहयोग करें। यदि उनके घर के आस-पास कोई सब्जी और फल की रेहड़ी निकलती है तो उसे बताया जाए कि आरडब्ल्यूए से वेरीफिकेशन करवाकर पास लिया जाए। इसके बाद उनसे फल और सब्जियां खरीदेंगे। आरडब्ल्यूए के लेटर हेड पर अब तक 22 फल और सब्जी विक्रेताओं को वेरीफिकेशन पास जारी कर दिया गया है। शहर की सभी आरडब्ल्यूए को इस तरह के कदम उठाने चाहिए। सुदेश शर्मा ने बताया कि पास वितरित करने की जानकारी थाना सेक्टर-10ए के थाना प्रभारी को भी दी गई है। यह व्यवस्था सिर्फ लॉकडाउन अवधि के लिए सावधानी बरतते हुए की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.