Move to Jagran APP

सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल और ब्रिगेडियर भी हैं बूथ पर मतदाता

साउथ सिटी-2 की पैशियो क्लब। इस क्लब के भवन की खूबसूरती देखते ही बनती है। जिस तरह से इमारत तैयार की गई। उसी तरीके से अंदर की साज-सज्जा भी बनाई गई। लोकसभा चुनाव के लिए इस कलब को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने मतदान केंद्र बनाने के लिए चुना। सभी सुविधाओं से लैस इस क्लब में 3 पोलिग बूथ बनाए गए है। इस में बनाए जाने वा

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Apr 2019 07:07 PM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2019 07:07 PM (IST)
सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल और ब्रिगेडियर भी हैं बूथ पर मतदाता
सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल और ब्रिगेडियर भी हैं बूथ पर मतदाता

साउथ सिटी-2 का पैशियो क्लब। इस क्लब के भवन की खूबसूरती देखते ही बनती है। जिस तरह से इमारत तैयार की गई। उसी तरीके से अंदर की साज-सज्जा भी बनाई गई। लोकसभा चुनाव के लिए इस क्लब को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने मतदान केंद्र बनाने के लिए चुना। सभी सुविधाओं से लैस इस क्लब में 3 पोलिग बूथ बनाए गए है। इस में बनाए जाने वाले पोलिग बूथ की संख्या 276 278 व 279 है। इस क्लब में बने पोलिग बूथ में रक्षा मामलों के विशेषज्ञ मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जीडी बख्शी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमन मालिक व भाजपा की बादशाहपुर मंडल की मंत्री मीनाक्षी रंजन के वोटर भी हैं। इनके अलावा भी इन बूथों पर कई महत्वपूर्ण लोगों और सेवानिवृत्त सैन्य अफसरों के वोट हैं। मतदाताओं के लिए इन पोलिग बूथ पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जहां रैंप की सुविधा है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए भी बेहतर प्रबंध है। बूथ नंबर 276

loksabha election banner

पोलिग बूथ में साउथ सिटी 2 के ए, बी, सी, डी, ए-1 और क्यू- 1 ब्लॉक के मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। बूथ पर 1535 मतदाताओं में 758 पुरुष और 777 महिला मतदाता है। इस बूथ के साथ सहायक मतदान केंद्र भी बनाया जाना प्रस्तावित है। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस बूथ पर भाजपा के राव इंद्रजीत को 460, इनेलो के जाकिर हुसैन को 18, बसपा के धर्मपाल को 0, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 83 व आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव को 104 मत मिले थे। बूथ नंबर 278

इस पोलिग बूथ में शीशपाल विहार (ए डब्ल्यूएचओ) के अलावा साउथ सिटी 2 के क्यू व डी-1 ब्लॉक के मतदाता है। इसमें 1133 मतदाताओं में 575 पुरुष मतदाता 558 महिला मतदाता शामिल है। यह बूथ पूर्व सैनिकों का गढ़ है। शीशपाल विहार में रक्षा मामलों के विशेषज्ञ जीडी बक्शी के अलावा कई सेवानिवृत्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारी रहते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस बूथ पर भाजपा के इंद्रजीत को 454, इनेलो के जाकिर हुसैन को चार, बसपा के धर्मपाल को एक, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 51 व आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव को 165 मत मिले थे। बूथ नंबर 279

इस पोलिग बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1418 है जिसमें 724 पुरुष और 694 महिला मतदाता है। इस पोलिग बूथ में साउथ सिटी 2 के ई, एफ, आई, जी, एच, डब्लयू, जी-1 व एच-1 ब्लॉक के अलावा आई ब्लॉक के सिगलटोन फ्लोरर्स के मतदाता मतदान करेंगे। इस बूथ में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक का वोट भी है।

खबर का बॉक्स

पैशियो क्लब में बनाए गए 3 पोलिग बूथ पर सहायक मतदान केंद्र भी बनाए जाने प्रस्तावित है। चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक जिस बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1400 से अधिक है। वहां पर सहायक मतदान केंद्र बनाया जाना जरूरी है। नई मतदाता सूची आने के बाद इन तीनों ही बूथों में मतदाताओं की संख्या 14 सौ के पार जाने की संभावना है। सहायक मतदान केंद्र पूरी तरह से ही मतदान केंद्र की तरह काम करता है। जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से उस पोलिग बूथ को केवल नया नाम नहीं दिया जाता है।

संगठन ने जिस तरह की जिम्मेदारी दी है। उसको पूरी तरह से निभाया जा रहा है। सभी बूथ प्रमुख तय कर दिए हैं। सभी बूथों पर पन्ना प्रमुख भी नियुक्त कर दिए गए हैं। पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन करके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए हैं। पन्ना प्रमुख के साथ रोजाना तालमेल करके संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत की जाती है। जिस तरह की जरूरत होती है। कार्यकर्ताओं को उस तरह के निर्देश दे दिए जाते हैं। सभी पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करके ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भाजपा उसमें अपनी रणनीति के मुताबिक कामयाब भी होगी।

- नीरज यादव, शक्ति केंद्र प्रमुख, भाजपा, साउथ सिटी-2

प्रस्तुति:- महावीर यादव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.