Move to Jagran APP

जिले में कोरोना की स्थिति जाने के लिए सीरो सर्वे शुरू, 950 लिए जाएंगे सैंपल

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है। इसके द

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 07:32 AM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2020 07:32 AM (IST)
जिले में कोरोना की स्थिति जाने के लिए सीरो सर्वे शुरू, 950 लिए जाएंगे सैंपल
जिले में कोरोना की स्थिति जाने के लिए सीरो सर्वे शुरू, 950 लिए जाएंगे सैंपल

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है। इसके दो कारण हो सकते है या तो सैंपल कम लिए जा रहे है या फिर लोग कोरोना को हरा रहे हैं। इसी का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सीरो सर्वे शुरू कर दिया है। सोमवार को यह काम शुरू हो गया है। पहले चरण की तरह इस बार भी रक्त के सैंपल लिए जाएंगे। पहले जो टीम लगाई गई थी वो ही टीम अब सैंपल ले रही है। लेकिन अब केवल क्षेत्र ही बदल गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल लेकर अग्रोहा मेडिकल कालेज में भेजा जाएगा। सरकार ने पिछले साल एक साथ रिपोर्ट जारी की थी और इस बार भी ऐसा होगा।

पहले चरण में इसका रिजल्ट अच्छा रहा था। जिले से 960 सैंपल लिए गए थे। जिसका परिणाम ये रहा है कि 3.1 फीसद लोगों में कोरोना होने के बाद वो अपने आप ठीक भी गए। प्रथम चरण सीमित था। लेकिन इस चरण को अलग अलग भागों में बांटा गया है। ऐसे में फीसद भी अलग आएगा।

-------------------------------------------------------------------

क्या है सीरो सर्वे

सीरो सर्वे में रैंडम के हिसाब से सैंपल लिए जाएंगे। एक परिवार के एक ही व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा। परिणाम आने के पता लगेगा कि कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज किस तरह विकसित हो रही हैं और उनके विकसित होने की दर क्या है। ब्लड सैंपल की जांच करके यह पता लगाया जाता है कि जिस व्यक्ति का सैंपल लिया गया है, उसके अंदर हर्ड इम्यूनिटी विकसित हुई है या नहीं। सैंपल की जांच के लिए एक विशेष किट का इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना की चपेट में आता है, लेकिन उसके अंदर कोई लक्षण नहीं उभरता है, तो ऐसे लोगों के शरीर में 5-7 दिन के अंदर अपने आप एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाती हैं, जो वायरस को शरीर में पनपने नहीं देती हैं। सर्वे से इन्हीं एंटीबॉडीज की जांच करके पता लगाया जाएगा कि जिले में किस एरिया में कितने लोगों को कोरोना हुआ, मगर वो अपने आप ठीक भी हो गए। जिससे आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग को इसका फायदा मिलेगा।

------------------------

17 जगहों से लिए जाएंगे सैंपल

शहरी क्षेत्र : हुडा पालीक्लीनिक, अशोक नगर, राजनगर, रतिया,

पीएचसी क्षेत्र : बनगांव, भूना, कुलां, भूथनकलां,

गांव : ढिगसरा, दिगोह, अंकावाली, भूथनखुर्द, सिरढ़ान, घोटडू, भोड़ी, बहलभूमिया

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रथम चरण में यहा हुआ था सर्वे

अर्बन एरिया : फतेहाबाद, रतिया व टोहाना।

भट्टू खंड : भट्टूकलां, किरढ़ाना, सिरढ़ाना।

जाखल खंड : साधनवास, लतवाड़ा, जाखल, म्योंदकलां, ढेर, गुलरवाला।

फतेहाबाद खंड : जांडलीकलां, एमपीरोही, व चौबारा

----------------------------------------------------------------

अब जरा आंकड़ों पर डालें नजर

स्वास्थ्य विभाग चार बार घरों का करवा चुका है सर्वे

पहले सर्वे में घरों की जांच : 1,82,997

लोगों की जांच हुई : 9,89,655

दूसरे सर्वे में घरों की जांच : 1,82,989

लोगों की जांच हुई : 9,66,093

तीसरे सर्वे में घरों की जांच : 1,82,892

लोगों की जांच हुई : 9,65,720

चौथे चरण में घरों की जांच : 1,83,534

लोगों की जांच हुई : 9,65,396

----------------------------------------------------------------------------------------------------

यह भी जानें

कोविड-19 सेंटर में बेड की व्यवस्था : 80

ऑक्सिजन युक्त बेड : 70

आइसीयू बेड : 33

वेंटिलेटर की व्यवस्था : 10

--------------------------------------------------

जिले में दूसरे चरण का सीरो सर्वे शुरू हो गया है। पहले चरण में हमारा परिणाम भी बेहतर रहा था। अब देखना होगा कि जिले के कितने लोगों को कोरोना हो गया और वो अपने आप ठीक भी हो गए है। सैंपल लेकर अग्रोहा मेडिकल कालेज में रिपोर्ट भेजी जाएगी।

डा. विष्णु मित्तल

जिला महामारी अधिकारी फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.