Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव से पहले तैयारी शुरू, एक साल में जिले में बढ़े 16 हजार 460 मतदाता

जागरण संवाददाता फतेहाबाद प्रदेश में जल्द ही पंचायती चुनाव होने हैं। प्रशासन ने इसके लिए तै

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 07:46 AM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 07:46 AM (IST)
पंचायत चुनाव से पहले तैयारी शुरू, एक साल में जिले में बढ़े 16 हजार 460 मतदाता
पंचायत चुनाव से पहले तैयारी शुरू, एक साल में जिले में बढ़े 16 हजार 460 मतदाता

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : प्रदेश में जल्द ही पंचायती चुनाव होने हैं। प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। चुनावों से पहले मतदाता सूची का प्रकाशन शुरू कर दिया है ताकि चुनाव के दौरान वोटर बनाने को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न आए। पंचायत के चुनावों में माहौल बदल जाता है। अधिकांश गांवों में नब्बे फीसद तक वोटिग होती है। ऐसे में एक वोट की कीमत बढ़ जाती है। तभी तो जिले में नए बने वोट में बड़ी संख्या में वृद्धि हुई। महज एक साल में 16460 नए वोट बन गए। 25 सितंबर तक का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया। जिसे नागरिक बीएलओ के पास संबंधित बूथ पर नई मतदाता सूची और पहचान पत्र संबंधित मतदाता सूची देख सकते हैं। मतदाता सूची में शामिल किए गये नए मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र भी संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं उन्हें फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाना होगा।

loksabha election banner

-----------------------

कहां-कितने नए वोट बनाए गए

उन्होंने बताया कि जिला में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक कुल 16460 नये वोट बनाए गए हैं, जिनमें 8293 पुरुष तथा 8167 महिला मतदाता शामिल है। टोहाना में निर्वाचन क्षेत्र में कुल 5026 मतदाताओं के नये वोट बनाए गए हैं, जिनमें 2611 पुरुष व 2415 महिला। फतेहाबाद निर्वाचन क्षेत्र में कुल 5924 नये मतदाता पहचान पत्र बनाए गए हैं, जिसमें 3010 पुरुष व 2914 महिला है। इसी तरह रतिया क्षेत्र में कुल 5510 नये मतदाताओं के पहचान पत्र बनाए गए हैं, जिसमें 2672 पुरुष व 2838 महिला मतदाता शामिल हैं।

---------------------

जो जनवरी 2021 में होंगे 18 साल के भी बना सकते है वोट :

पंचायती चुनाव आगामी वर्ष जनवरी में होंगे। इसी को देखते हुए निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जो युवा एक जनवरी 2021 में 18 वर्ष के होंगे। वे भी 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक नये वोट बनवाएं जा सकते हैं। इसके लिए उस दौरान उन्हें बीएलओ से मिलना होगा। वहीं आमजन का अभी तक वोट नहीं बना वे भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए फॉर्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास जमा करवा सकते हैं।

--------------------

पात्र व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल से भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन :

जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक है। अपने मतदाता पहचान पत्र के लिए अपने बूथ के बीएलओ से मिलकर वोट बना सकता है। इसके अलावा पात्र व्यक्ति अपना फॉर्म राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट आईएन) पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकता हैं। नागरिक अधिक जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईओहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट पर अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

-----------------------

जिला में मतदान व मतदाताओं की स्थिति :

जिले में मतदान केंद्र : 700

जिले में कुल वोटर : 6 लाख 69 हजार 891

पुरुष वोटर : 3 लाख 53 हजार 320

महिला वोटर : 3 लाख 16 हजार 571

-------------------------------------

विधानसभा मतदान केंद्र कुल वोटर पुरुष महिला

टोहाना 234 218401 115269 103132

फतेहाबाद 237 238575 126446 112129

रतिया 239 212915 111605 101310

--------------------------

मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम अपने बीएलओ के पास उपलब्ध मतदाता सूची में देख सकते हैं। मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र भी संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं उन्हें फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाना होगा।

- डा. नरहरि सिंह बांगड़, उपायुक्त, फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.