Move to Jagran APP

सत्ता की संवेदनाओं को मिलेगा तकनीकी आधार

- सिरसा व हिसार लोकसभा क्षेत्र की निगरानी कमेटी के मौजिजों की मौजूदगी में शिकायतों के निव

By JagranEdited By: Published: Thu, 31 May 2018 11:23 PM (IST)Updated: Thu, 31 May 2018 11:23 PM (IST)
सत्ता की संवेदनाओं को मिलेगा तकनीकी आधार

- सिरसा व हिसार लोकसभा क्षेत्र की निगरानी कमेटी के मौजिजों की मौजूदगी में शिकायतों के निवारण में सहायक तकनीकी पहलू पर होगा मंथन

loksabha election banner

- हिसार के लीलावती पैलेस में शुक्रवार को आयोजित होगी कर्मशाला, निगरानी समिति के जरिये सत्ता से जुड़े 200 लोग जानेंगे तकनीकी पक्ष जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

तकरीबन पौने चार पहले जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी तो मनोहरलाल की अगुवाई में सरकार ने सीएम ¨वडो के जरिये अवाम की शिकायतों के समाधान की संवेदनशील व्यवस्था दी थी। इसके साथ ही निगरानी समिति का गठन भी किया गया था ताकि जनता की समस्याओं के समाधान में आने वाली अड़चनों पर संगठन के लोगों की सीधी नजर रह सके। इसके इतर, निगरानी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की सरकार की संवेदना अंजाम तक पहुंच सके। लेकिन शिकायतों की भरमार और सरकारी तंत्र की हीलाहवाली के बीच सरकार की मंशा मंजिल से दूर रह गई। शिकायतकर्ताओं का आक्रोश उफान लेने लगा। खुद मुख्यमंत्री जब जिला मुख्यालय में प्रवास पर आए तो फरियादियों की संख्या करीब 500 के आंकड़े को पार गई। इस परिस्थिति को सत्ता के करीबियों ने शिद्दत से महसूस भी किया है। यही वजह है कि जैसे-जैसे सत्ता की अवधि नजदीक आती जा रही है, जनता का दिल जीतने और अपनी संवेदनाओं को मूर्त रूप देने की कसरतें तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में अब निगरानी समिति की कर्मशाला अर्थात वर्कशॉप शुक्रवार को आयोजित की जा रही है।

हिसार में बालसमंद रोड पर स्थित लीलावती पैलेस में आयोजित होने वाली इस कर्मशाला में शिकायतों के समाधान में तकनीकी पक्ष पर गहन ¨चतन किया जाएगा। इसमें न केवल निगरानी समिति के मौजिज सदस्य बल्कि प्रदेश महामंत्री वेदपाल व सीएम के ओएसडी के साथ-साथ हिसार व सिरसा लोकसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले

सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों के संयोजक, 36 एमीनेंट सिटीजन तथा जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। सिरसा लोकसभा क्षेत्र निगरानी समिति समन्वयक भारत भूषण मिढा तथा हिसार लोकसभा क्षेत्र निगरानी कमेटी के प्रमुख मनदीप मलिक खास तौर पर मौजूद रहेंगे। निगरानी कमेटी व अन्य माध्यम से सत्ता के साथ जुड़े करीब 200 लोग जन समस्याओं के समाधान में तकनीकी पहलू से रूबरू होंगे। इसकी व्यापक तैयारी की गई है। इस तकनीकी कर्मशाला में मंथन से निकला समाधान का नया अमृत खासकर सीएम ¨वडो व अन्य शिकायतों के निदान को नई स्फूर्ति देगा।

----------------------------------------------------------

सरकार बनने के पांच-छह महीने बाद ही सीएम ¨वडो तथा उसके बाद निगरानी कमेटी का गठन हो गया था। सीएम ¨वडो के जरिये जन शिकायतों के समाधान का फार्मूला एक नया अनुभव था। यह देशभर में पहला प्रयोग था। सीएम मनोहर लाल की इस खोज से लोगों की समस्या के समाधान में काफी मदद मिली है। शुक्रवार को आयोजित होने वाली कर्मशाला बेहद मददगार साबित होगी। - भारत भूषण मिढ़ा, संयोजक निगरानी कमेटी सिरसा लोकसभा क्षेत्र।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.