Move to Jagran APP

दूसरे दिन भी परामर्श लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या रही कम, गांवों से नहीं आ रहे छात्र

फतेहाबाद कोरोना संकट के बीच स्कूल खोलने की तैयारी शिक्षा विभाग ने कर

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 06:50 AM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 06:50 AM (IST)
दूसरे दिन भी परामर्श लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या रही कम, गांवों से नहीं आ रहे छात्र
दूसरे दिन भी परामर्श लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या रही कम, गांवों से नहीं आ रहे छात्र

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

कोरोना संकट के बीच स्कूल खोलने की तैयारी शिक्षा विभाग ने कर ली है। इसी कड़ी में कक्षा नौंवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को परामर्श के लिए स्कूल में बुलाया जा रहा है। लेकिन दो दिनों की गतिविधियों से लग नहीं रहा है कि विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी है। सबसे बुरा हाल तो ग्रामीण क्षेत्रों का है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र नहीं मिल रहा है। बिना सहमति पत्र के स्कूल में विद्यार्थी की एंट्री भी नहीं है। ऐसे में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी हर दिन का डाटा ऑनलाइन कर रहे ताकि स्कूल खोलने पर अंतिम फैसला लिया जा सके।

सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कुद संख्या अधिक रही। लेकिन इतनी अधिक भी नहीं थी। सोमवार को जिले से 1472 विद्यार्थी केवल परामर्श के लिए आए थे। वहीं मंगलवार को यह संख्या 1590 रही। मंगलवार को नौंवी व दसवीं के विद्यार्थियों को बुलाया गया था।

----------------------------------

गांवों से आने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम

स्कूलों एंट्री से पहले विद्यार्थियों की स्क्रीनिग हो रही है। लेकिन इस स्क्रीनिग से पता नहीं चलता कि वह कोरोना पॉजिटिव है या नहीं। यही डर अभिभावकों को सता रहा है। गांवों से आने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है। फतेहाबाद शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का जिक्र करे तो गांव से पिछले दो दिनों से एक भी विद्यार्थी नहीं आया है। विद्यार्थियों के अभिभावक को डर है कि स्कूल में तो वह ठीक से रह सकता है लेकिन घर लौटते समय किन परिस्थितियों में आएगा यह किसी को पता नहीं है।

------------------------------------

अब खंड वाइज जाने कितने विद्यार्थी आए

खंड नौंवीं दसवीं ग्यारवी बारहवीं कुल

भट्टू 47 67 57 68 230

भूना 47 67 57 68 230

फतेहाबाद 121 140 51 87 396

जाखल 28 59 16 42 129

रतिया 85 83 72 60 292

टोहाना 57 99 81 82 313

कुल 385 515 334 407 1590

---------------------------------------------------------

विद्यार्थियों को केवल परामर्श के लिए बुलाया जा रहा है। बच्चे अध्यापक से मिलकर काम के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है। गांवों से विद्यार्थी नहीं आ रहे है। आज भी लोग कोरोना से भयभीत है। जब तक अभिभावकों की सहमति पत्र नहीं मिलता तब तक वो नहीं आ सकते।

दयानंद सिहाग

जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.