Move to Jagran APP

जिले में 75 फीसद पात्र लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज, दूसरी डोज लगवाने के लिए नहीं आ रहे आगे

-जिले में अब तक 29 फीसद लोगों ने ही लगवाई है दूसरी डोज

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Sep 2021 11:37 PM (IST)Updated: Thu, 23 Sep 2021 11:37 PM (IST)
जिले में 75 फीसद पात्र लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज, दूसरी डोज लगवाने के लिए नहीं आ रहे आगे
जिले में 75 फीसद पात्र लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज, दूसरी डोज लगवाने के लिए नहीं आ रहे आगे

फोटो : 5 व 6

loksabha election banner

-जिले में अब तक 29 फीसद लोगों ने ही लगवाई है दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिलावासी अगर सोच रहे है कि कोरोना संक्रमण कम हो गया है तो उनकी गलतफहमी है। डाक्टर भी मान रहे है कि कोरोना अभी गया नहीं है। पिछले साल सितंबर के अंत में ही कोरोना संक्रमण इतना सक्रिय हुआ कि फिर रूकने का नाम नहीं लिया। जिले में बेशक अब कोरोना के 2 ही एक्टिव केस है, लेकिन ये कब बढ़ जाएंगे किसी को कुछ पता नहीं है। अगर कोरोना संक्रमण से बचना है तो वैक्सीनेशन सबसे जरूरी है। लेकिन लोग जागरूक होने के बावजूद वैक्सीनेशन सेंटर नहीं आ रहे है। जिले के पंजाब क्षेत्र के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र तो अब बहुत पिछड़े हुए है। यहां तो फीसद इतना कम है कि स्वास्थ्य विभाग को स्पेशल अभियान चलाना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है कि कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद ही इस संक्रमण से बचा जा सकता है। ऐसे में जिलावासियों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाना होगा।

---------------------------------

75 फीसद लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिले में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 6 लाख 83 हजार लोगों को पात्र माना है। इनमें से 5.15 लाख लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके है। ऐसे में 75 फीसद लोगों ने पहली डोज लगवाई है। इसके अलावा अभी तक केवल 1.52 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। ऐसे में केवल 29 फीसद ही लोग दोनों वैक्सीन लगवा पाये है जो कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसे में 46 फीसद लोगों का जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवानी होगी। स्वास्थ्य विभाग भी मान रहा है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले कम आ रहे है। पंजाब क्षेत्र के साथ लगते गांवों का हाल पूरा है। जाखल में अभी तक केवल 21 फीसद लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। वहीं रतिया में यह आंकड़ा 25 फीसद तक है। अब जो कोरोना संकम्रण के मरीज मिले है वो पंजाब से होते हुए फतेहाबाद आए है। ऐसे में यहां के लोगों का अधिक सावधानी बरतनी होगी तभी तो वो कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे।

-----------------------------------------

अब जाने जिले में लगी वैक्सीन

पात्र पहली डोज दूसरी डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4787 4722 9509

फ्रंटलाइन वर्कर 2409 2002 4411

60 साल से अधिक 74036 35325 109361

45-59 साल तक 120853 53488 174341

18 साल से अधिक 313123 57265 370388

कुल 515208 152802 668010

--------------------------------------------------------

वीरवार को नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित केस

वीरवार को कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला। इस समय जिला में दो कोरोना एक्टिव केस है। जिला की रिकवरी दर 97.27 प्रतिशत हो गई है। वीरवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 236 लोगों को कोविड के सैंपल लिए गए, जिसमें 132 लोगों के आरटी पीसीआर तथा 104 लोगों के एंटीजन टेस्ट शामिल है। जिला में अब तक कोविड-19 के 307614 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 17832 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा 17346 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब दो एक्टिव केस है।

-----------------------------------------------------

कोरोना से बचने का एक ही साधन है वो है वैक्सीन। लेकिन कुछ लोग भ्रमित है कि कोरोना चला गया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। जब तक दोनों डोज नहीं लगेगी हम इस संक्रमण से नहीं बच सकेंगे। लोगों से अपील है कि वो अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाये और खुद सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे।

डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.