Move to Jagran APP

स्कूलों के नियमों में सरलीकरण कर स्कूलों को स्थाई मान्यता देने का काम करे सरकार: कुंडू

संवाद सहयोगी टोहाना हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की शाखा टोहाना द्वारा एसएम लिटल ऐंजल

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Nov 2019 11:30 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 11:30 PM (IST)
स्कूलों के नियमों में सरलीकरण कर स्कूलों को स्थाई मान्यता देने का काम करे सरकार: कुंडू
स्कूलों के नियमों में सरलीकरण कर स्कूलों को स्थाई मान्यता देने का काम करे सरकार: कुंडू

संवाद सहयोगी, टोहाना :

loksabha election banner

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की शाखा टोहाना द्वारा एसएम लिटल ऐंजल स्कूल में सदस्यता प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेश उपप्रधान संजय धत्तरवाल, प्रदेश प्रवक्ता विनय वर्मा, प्रदेश महासचिव रणधीर पूनिया, प्रदेश कानूनी सलाहकार गौरव भूटानी, शाखा प्रधान ममता ठाकुर, ग्रामीण प्रधान तरसेम गिल व संरक्षक अनिता मेहता ने प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया।

उन्होंने सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनते ही अस्थाई मान्यता प्राप्त प्रदेश के 3200 स्कूलों को एक वर्ष का समय दिए जाने पर उन्होंने सरकार व शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम के चलते प्रदेश के लाखों बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से बच गया है। उन्होंने कहा कि अस्थाई मान्यता प्राप्त प्रदेश के 3200 स्कूलों को केवल एक वर्ष का समय देने से समस्या का स्थाई हल नहीं हुआ यह समस्या समय अवधी समाप्त होने के बाद दोबारा से स्कूलों के सामने होगी। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग को नियमों में सरलीकरण कर सभी स्कूलों को मान्यता प्रदान कर समस्या का स्थाई समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने 2014 में विधानसभा चुनावों से पूर्व अपने घोषणापत्र में नियमों में सरलीकरण की बात रखी थी, सरकार उस वायदे को अमल में लाकर पूरा करने का काम कर प्रदेश के सभी स्कूलों को जीवनदान देने का काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर आदर्श स्कूल पिरथला से सुरेश कुमार, रामकुमार भाकर, विकास स्कूल जमालपुर बलजीत हुड्डा, मॉडल डीएन समैण से सुभाष गिल, डीएन समैण से राजेश शर्मा, सत्यम स्कूल समैण से नन्हा राम शर्मा, ओस्टर स्कूल सलेमपुरी तरूणजीत, एसडी स्कूल डांगरा से राकेश कुमार, गुरूनानक स्कूल रसुलपुर से बख्शीश सिंह, सररस्वती स्कूल धारसूल जगसीर सिंह, वाटिका स्कूल से सुनील कुमार, डॉलफिन स्कूल प्राचार्या सुमन पाहवा, किडस कि गडम प्राचार्या वीना भुटानी, शारदा स्कूल से सरला शर्मा, स्मार्ट किड्स प्ले वे चेयरमैन हरप्रीत सिंह, ब्लुमिग फ लावर से सोनिया नागपाल, सेंट जासफ प्रवक्ता पी एस मैग्गी, गुरूनानक स्कूल से कुलविद्र कौर, डीएवी स्कूल प्राचार्या डॉ. माला उपाध्याय, मिलेनियम व्लर्ड स्कूल से केएस ठाकुर, डिज्नीलेंड स्कूल से तरूण मैहता आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.