Move to Jagran APP

फायर लोकेशन पहुंची 950, 40 किसानों पर मामला दर्ज, आबोहवा भी हो रही खराब

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पिछले तीन चार दिनों से मौसम साफ रहने के साथ ही किसानों ने

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 01:27 AM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 06:36 AM (IST)
फायर लोकेशन पहुंची 950,  40 किसानों पर मामला दर्ज, आबोहवा भी हो रही खराब
फायर लोकेशन पहुंची 950, 40 किसानों पर मामला दर्ज, आबोहवा भी हो रही खराब

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:

loksabha election banner

पिछले तीन चार दिनों से मौसम साफ रहने के साथ ही किसानों ने पराली में आग लगानी शुरू कर दी है। रविवार को भी पुलिस ने 40 किसानों पर मामला दर्ज किया है। अब तक कृषि विभाग पुलिस को 400 किसानों की लिस्ट दे चुका है जिन्होंने पराली में आग लगाई थी। वहीं पुलिस ने इस लिस्ट के अनुसार अब तक 350 किसानों पर मामले दर्ज कर लिया है। पिछले दो दिनों से फिर से मौसम खराब होने लग गया है। रविवार को एक्यूआइ भी 170 दर्ज किया गया है। जो पिछले दो दिनों से बढ़ रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो पहले जैसे हालात हो सकते है।

किसान पराली में आग न लगाये इसके लिए कृषि विभाग की 30 टीमें किसानों को जागरूक कर रही है। हरसेक अब तक 950 जगह आग लगने की लोकेशन दे चुका है। जिसके आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियो ने 400 किसानों को ट्रेस भी कर लिया है।

----------------------------

अब तक 350 किसानों पर दर्ज हो चुका है मामला

पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार किसानों पर मामले दर्ज कर रही है। यहीं कारण है कि अब तक 350 किसानों पर मामला दर्ज हो चुका है। धारा 188 के मामले दर्ज होने के कारण किसानों को हर हाल में जुर्माना भरना होगा। पहले केवल कृषि विभाग किसानों को नोटिस ही दे रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं। जिस किसान पर मामला दर्ज है उसे अगले 20 दिनों के अंदर जुर्माना भरना होगा।

-------------------------------------------------

धारसूल में किसानों ने फसल अवशेषों को लगाई आग, होगी कार्रवाई

गांव धारसूल में कुछ किसानों को खेतों में पराली जलाते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा। इस पर यहां टीम ने मौके पर अग्निशमन वाहन बुलाकर आगजनी पर काबू पाया, वहीं मौके पर पटवारी की भूमि जांच पर पराली जलाने वाले किसानों को चिह्नित किया गया। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला उपायुक्त को प्रस्तुत की जाएगी। टीम के मुताबिक संबंधित किसानों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जाएगी। इसके बाद पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना व अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वायु प्रदूषण को लेकर सरकार द्वारा फसल अवशेष जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसे लेकर जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जनपद में सभी तहसील क्षेत्रों में निगरानी टीमें गठित की गई हैं।

----------------------------------------------------

रविवार को ये रहा एक्यूआइ

पीएम 10 : 170

पीएम 2.5: 70

कार्बन : 300

------------------------------------

एक्यूआइ बढ़ने से ये होता है नुकसान

0 से 50 के बीच एक्यूआइ अच्छा माना जाता है।

51 और 100 के बीच रहने पर हवा संतोषजनक मानी जाती है।

101 और 200 के बीच मध्यम श्रेणी का होता है।

201 और 300 के बीच हवा खराब होती है।

301 और 400 के बीच बेहद खराब मानी जाती है।

401 से 500 के बीच एक्यूआइ गंभीर माना जाता है।

-----------------------------------

ये रखें सावधानियां

-इस मौसम में हर किसी को मास्क का प्रयोग करना चाहिए।

-आंखों पर चश्मा अवश्य लगाए।

-अगर आंखें खराब है तो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

-घर की सभी खिड़कियां बंद रखनी चाहिए।

-छोटे बच्चों को दूषित हवा से बचाना चाहिए।

-दमा रोगियों को दवा अपने पास रखनी चाहिए।

-दमा रोगी धूप निकलने के बाद ही घर से बाहर निकले।

-----------------------------------------------------

हरसेक जो डाटा दे रहा है उसके आधार पर हम ट्रेस कर रहे है। 400 के करीब किसानों को ट्रेस कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस मामले भी दर्ज कर रही है। इस बार जो भी किसान पराली में आग लगा रहा है उस पर मामला दर्ज किया जाएगा। कृषि विभाग की 30 टीमें लगातार खेतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है।

डा. बलवंत सहारण

उपकृषि निदेशक फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.