Move to Jagran APP

Fatehabad: जिप व पंचायत समिति के 602 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

Fatehabad पांच दिन के लंबे इंतजार के बाद आज जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है। रविवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी वैसे ही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला होगा।

By Vinod KumarEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Sat, 26 Nov 2022 05:16 PM (IST)Updated: Sat, 26 Nov 2022 05:19 PM (IST)
Fatehabad: जिप व पंचायत समिति के 602 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
Fatehabad: जिप व पंचायत समिति के 602 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज : जागरण

फतेहाबाद, जागरण संवाददाता: पांच दिन के लंबे इंतजार के बाद आज जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है। 22 नवंबर को जिले के मतदाताओं ने 602 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया था। रविवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी वैसे ही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला होगा। उसके बाद जिला परिषद की मतगणना होगा। आठ बजकर पांच मिनट पर पहला रूझान मिलना शुरू जाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि जिले में सात खंड है। ऐसे में सभी खंडों में मतगणना होगा। ऐसे में उम्मीद है कि 10 बजे तक तक सभी नतीजे आ जाएंगे। 22 नवंबर को हुए चुनाव में 77.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिला परिषद की बात करें तो 18 वार्ड है। जिसमें 123 उम्मीदवार मैदान में थे। किस वार्ड में किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले इसका फैसला भी हो जाएगा। इसके अलावा पंचायत समिति के 143 वार्ड हैं। जिसमें से चार ब्लाक समिति के सदस्य पहले ही सर्वसम्मति से चुन लिए गए थे। ऐसे में 479 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पंचायत समिति से बढ़कर जिला परिषद के मतगणना सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जिला परिषद के जितने सदस्य बनेंगे उसके बाद वो सर्वम्मति से चेयरमैन का चयन करेंगे। यही पंचायत समिति में नियम लागू होगा। मतगणना केंद्र के अंदर केवल एजेंटों को ही एंट्री दी जाएगी। जिनके पास पास होगा वह अंदर जा सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर हर मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। सात खंडों में लगाई 71 टेबल सात खंडों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 71 टेबल लगाई गई हैं। इन टेबलों पर 629 बूथों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए 225 कर्मचारी लगाए गए हैं। भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए केंद्र पर होगी। मतगणना के लिए 11 टेबल लगाई गई है और 12 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। भट्टू खंड में मतों की गणना बीडीपीओ कार्यालय, भट्टू कलां में होगी। यहां मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई गई है और 11 राउंड में मतगणना पूरी होगी। भूना खंड के मतों की गिनती राजकीय महाविद्यालय, भूना में होगी। यहां पर 12 टेबल पर 8 राउंड में गणना की जाएगी। रतिया के सामुदायिक केंद्र में रतिया खंड के मतों की गिनती 10 टेबल पर 10 राउंड में होगी। जाखल खंड के मतों की गिनती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाखल में होगी। यहां पर 10 टेबल लगाकर 4 राउंड में मतगणना पूरी करवाई जाएगी। टोहाना खंड के मतों की गिनती दुर्गा महिला महाविद्यालय, टोहाना में होगी। यहां पर 10 टेबल लगाई गई है और 11 राउंड होंगे। नागपुर खंड के मतों की गिनती बीडीपीओ, नागपुर में होगी। यहां पर आठ टेबल लगाई गई है और आठ राउंड में मतों की गिनती होगी। ---------------------------------------------------------------- जानें कहां-कहां होंगी मतगणना -फतेहाबाद में राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा। -भट्टू कलां की बीडीपीओ कार्यालय भट्टू कलां। -नागपुर की बीडीपीओ नागपुर। -भूना के मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय भूना। -रतिया के मतों की गणना सामुदायिक केंद्र हाल रतिया। -जाखल के मतों की गणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखलमंडी। -टोहाना में दुर्गा महाविद्यालय टोहाना। ------------------------------------------------------------- ब्लाक वाइज मतदान प्रतिशत में ब्लाक कुल बूथ मतदाता वोटिंग प्रतिशत भट्टूकलां 102 78701 62867 79.9 भूना 86 74480 57575 77.3 फतेहाबाद 132 115968 90975 78.4 जाखल 38 34008 26413 77.7 नागपुर 64 55055 42470 77.1 रतिया 98 78983 60064 76.0 टोहाना 109 93049 69857 75.1 कुल 629 5,30,244 410245 77.6 ------------------------------------------------------------------------------- ------------------------------------------------------------------------------- जिला परिषद के आंकड़ों पर डालें नजर जिला परिषद के कुल वार्ड : 18 कुल उम्मीदवार : 123 पुरुष उम्मीदवार : 65 महिला उम्मीदवार : 58 ------------------------------------------- पंचायत समिति के आंकड़ों पर डालें नजर पंचायत समिति के कुल वार्ड : 143 सर्वसम्मति से चुने गए उम्मीदवार : 4 कुल उम्मीदवार : 479 पुरुष उम्मीदवारों की संख्या : 265 महिला उम्मीदवारों की संख्या : 214 ------------------------------------------------------ रविवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगा। जिले के सभी सात खंडों में मतगणना होगा। उम्मीद है कि दो से तीन घंटे में मतगणना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिन्हें पास दिया जाएगा वहीं मतगणना केंद्रों में एंट्री कर सकता है। हर मतदान केंद्र के बाहर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बलजीत चहल, डीडीपीओ फतेहाबाद।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.