Move to Jagran APP

रक्षाबंधन के कारण रविवार को नहीं लगाई वैक्सीन, जिले में नहीं आया एक भी नया केस

फोटो 20 व 21 कट आउट -अब हर स्कूल से विद्यार्थियों के लिए जाएंगे सैंपल -शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का करेंगे निरीक्षण -पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी नजर आए तो होगी कार्रवाई

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Aug 2021 10:00 PM (IST)Updated: Sun, 22 Aug 2021 10:00 PM (IST)
रक्षाबंधन के कारण रविवार को नहीं लगाई वैक्सीन, जिले में नहीं आया एक भी नया केस
रक्षाबंधन के कारण रविवार को नहीं लगाई वैक्सीन, जिले में नहीं आया एक भी नया केस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पर ब्रेक लगा हुआ है। लेकिन कभी कभार ऐसे केस आ रहे है जिससे स्वास्थ्य विभाग भी परेशान हो रहा है। करीब एक सप्ताह पहले तीन ही एक्टिव केस रहे गए थे, लेकिन 5 केस नए आ गए। रविवार को जिले में एक भी नया केस नहीं आया और अब केवल तीन एक्टिव केस रहे गए है।ऐसे में माना जा रहा है कि अगर नए केस नहीं आए तो इस सप्ताह जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा।

loksabha election banner

जिले में रविवार को कोई कोरोना संक्रमित केस नहीं मिला बल्कि दो व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस समय जिला में 3 एक्टिव केस है, जो सभी होम आइसोलेशन में रहकर कोविड के उचित व्यवहार की पालना करते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं। रविवार को जिले में 253 नागरिकों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें आरटी-पीसीआर के 143 व एंटीजन के 110 सैंपल शामिल हैं। जिले में अब तक 280629 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए है, जिनमें से 17823 नागरिक कोविड पाजिटिव मिलें। उनमें से 17337 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला का रिकवरी रेट 97.27 प्रतिशत रहा है। विद्यार्थियों के लिए जाएंगे सैंपल

स्वास्थ्य विभाग ने विद्यार्थियों के सैंपल लेने का अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को शहर के बाल भारती स्कूल में करीब 180 से अधिक विद्यार्थियों के सैंपल लिए गए। वहीं सोमवार से जिले के सभी स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी। खंड स्तर पर एक रोस्टर तैयार करके इस अभियान को पूरा किया जाएगा। वहीं शिक्षा विभाग ने भी अधिकारियों को पत्र लिख दिया है कि स्कूलों में छोटे बच्चे न आए। विभाग के पास सूचना पहुंची है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बच्चों को स्कूल में बुलाया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो स्कूल इंचार्ज के साथ खंड शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी। रविवार को जिले में कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं लगी

रविवार को रक्षाबंधन का पर्व था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अवकाश रखा। जिले में पिछले तीन महीने से लगातार स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगा रहे है। ऐसे में रविवार को एक भी सेंटर में वैक्सीन नहीं लगाई गई। ऐसे में सोमवार को जिले 28 सेंटरों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। रविवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को अधिक भीड़ आने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग पहले ही कह चुका है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ न करे। जिले में हर किसी को वैक्सीन लगेगी। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने साढ़े 6 लाख लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए पात्र माने है। इनमें से करीब सवा तीन लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में 50 फीसद का जो लक्ष्य रह गया है उसे भी पूरा कर दिया जाएगा। अब आंकड़ों में जाने किसे कितनी लगी डोज

पात्र पहली डोज दूसरी डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4781 4714 9495

फ्रंटलाइन 2393 1957 4350

60 साल से अधिक 59210 26267 85477

45-59 साल तक 83392 36395 119687

18 साल से अधिक 184653 21564 206217

कुल 334429 90897 425326 कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं

जिले में बेशक कोरोना संक्रमण कम हुआ है। लेकिन इसे नजरांदाज नहीं करना है। लोग अब भी मास्क नहीं लगा रहे है। ऐसे में खतरा पैदा हो सकता है। लोगों से अपील है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये। वहीं वैक्सीन जरूर लगवाए ताकि इस वायरस से बचा जा सके।

डा. मेजर शरद तूली, नोडल अधिकारी फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.