Move to Jagran APP

मधुमेह हुई आम बीमारी, हर साल बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

मधुमेह आम बीमारी बनती जा रही है, इसके कारण हर साल मौत क

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Nov 2018 11:27 PM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 11:27 PM (IST)
मधुमेह हुई आम बीमारी, हर साल बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

मधुमेह आम बीमारी बनती जा रही है, इसके कारण हर साल मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। महिलाएं सबसे ज्यादा इससे प्रभावित हो रही हैं। मधुमेह का मुख्य कारण दिनचर्या में आए बदलाव और शारीरिक काम में कमी है। इस कारण रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर माह करीब पांच से दस लोगों की मौत भी इसी कारण हो रही है। बार-बार पेशाब आते रहना, त्वचा में खुजली होना, धुंधला दिखना, थकान और कमजोरी महसूस करना, पैरों का सुन्न होना, प्यास अधिक लगना, जख्म भरने में समय लगना, हमेशा भूख महसूस करना, वजन कम होना और त्वचा में संक्रमण होना आदि इसके मुख्य कारण हैं। समय पर परहेज और उपचार न होने के कारण मौत का कारण भी बन जाता है। चिकित्सकों का कहना है कि खानपान पर नियंत्रण व योग के द्वारा इस बीमारी कंट्रोल किया जा सकता है। जिले में मधुमेह से प्रतिमाह हो रही मौत

माह पुरूष महिला

जनवरी 2 5

फरवरी 4 4

मार्च 4 2

अप्रैल 1 2

मई 3 4

जून 2 2

जुलाई 3 5

अगस्त 2 6

सितंबर 3 2

अक्टूबर 2 3

--------

मधुमेह से महिलाओं की ज्यादा हो रही मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं की मौत ज्यादा हो रही है। जिले के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक इस साल 51 मरीजों की मौत मधुमेह के कारण हो चुकी है। जिसमें 35 महिलाएं शामिल हैं। पिछले साल 30 महिलाओं की मौत हुई थी। इस साल अब तक 26 पुरूषों की मौत हुई है जबकि पिछले साल 21 की मौत हुई। सिविल अस्पताल के फीजिशियन डॉ. अजय चुघ के अनुसार मधुमेह की बीमारी हमारे शरीर में अग्नाशय द्वारा इंसुलिन का स्त्राव कम हो जाने के कारण होती है। रक्त में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है। मरीजों में रक्त कोलेस्ट्रॉल, वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते हैं। धमनियों में बदलाव होते हैं। इन मरीजों में आँखों, गुर्दों, स्नायु, मस्तिष्क, हृदय के क्षतिग्रस्त होने से इनके गंभीर और घातक रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।

----------

मधुमेह के सामान्य लक्षण

मधुमेह होने के कई लक्षण रोगी को खुद पता चल जाता हैं। इसमें बार-बार पेशाब आते रहना (रात के समय भी), त्वचा में खुजली होना, धुंधला दिखना, थकान और कमजोरी महसूस करना, पैरों का सुन्न होना, प्यास अधिक लगना, कटाव/घाव भरने में समय लगना, हमेशा भूख महसूस करना, वजन कम होना और त्वचा में संक्रमण होना आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा रोगी का मुंह खुश्क रहना तथा अत्यधिक प्यास लगना,भूख अधिक लगना,अधिक भोजन करने पर भी दुर्बल होते जाना, नेत्र की ज्योति बिना किसी कारण के कम होना आदि मुख्य कारण हैं।

---------

समय-समय पर शुगर की जांच करवानी चाहिए। मरीजों को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। समय पर उपचार लेकर डायबिटिज को कंट्रोल में रखा जा सकता है। सबसे अहम बात यह है कि हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है।

डा.अजय चुघ एमडी मेडिसन

सिविल अस्पताल फतेहाबाद

-------------

योग से भी का उपचार संभव

मधुमेह बीमारी सामान्य हो रही है। बीमारी को योग के द्वारा कंट्रोल में किया जा सकता है। जो इस रोग से पीड़ित है वह सूर्य नमस्कार, कटी चक्रासन, त्रिकोणासन, सेतु बंधासन, बालासन, सर्वांगासन, हलासन,धनुरासन, चक्रवासन व पश्चिमोत्सन के द्वारा मधुमेह को कंट्रोल में कर सकता है। ये आसन प्रशिक्षक की देखरेख में ही किए जाएं। सूर्य नमस्कार व ताड़ासन के द्वारा भी बचाव किया जा सकता है।

- अंबिका पांटा

योग प्रशिक्षक फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.