Move to Jagran APP

फागिग के सहारे डेंगू का उपचार, आंकड़ा 900 पार, शहर के बाद अब गांवों में भी प्रकोप

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अ

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Nov 2021 10:52 PM (IST)Updated: Sat, 13 Nov 2021 10:52 PM (IST)
फागिग के सहारे डेंगू का उपचार, आंकड़ा 900 पार, शहर के बाद अब गांवों में भी प्रकोप
फागिग के सहारे डेंगू का उपचार, आंकड़ा 900 पार, शहर के बाद अब गांवों में भी प्रकोप

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो आंकड़ा 900 पार कर गया हैं। पहले केवल शहरों से मरीज आ रहे थे लेकिन अब तो गांव के मरीज डेंगू से पीड़ित हो गए है। सबसे बड़ी बात ये है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग टेस्ट अधिक नहीं करवा रहे है। हर गांव में बुखार से सैकड़ों पीड़ित मरीज है और निजी डाक्टरों से इलाज करवा रहे है। अगर डोर-टू-डोर सर्वे किया जाए तो सही आंकड़े का आंकलन हो सकता है। शनिवार को जिले में डेंगू के 19 नए मामले आए हैं। ऐसे में अब जिले में आंकड़ा 916 पहुंच गया हैं। पूरे प्रदेश में फतेहाबाद जिला ऐसा है जहां लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे है। इस साल इतने केस आए है कि पिछले कई सालों का रिकार्ड ही टूट गया। अगर यही स्थित चलती रही तो कुछ दिनों में आंकड़ा एक हजार को पार कर जाएगा जो स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

फतेहाबाद जिले में अधिक डेंगू के मरीज आने के बाद पिछले दिनों केंद्र से आई टीम ने निरीक्षण किया था। उन्होंने जाना कि डेंगू फेलने का कारण क्या रहा। अधिकतर घरों में लार्वा मिला। लोगों की लापरवाही इसका मुख्य कारण रहा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने समय पर ध्यान नहीं दिया। अगर समय रहते सर्वे और फागिंग पर ध्यान दिया होता तो आज इतने मरीज नहीं आए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर सवाल भी खड़ा हो रहा है। हर दिन 18 व 19 केस आ रहे है। ऐसे में आंकड़ा या तो कम होना चाहिए या फिर 20 से अधिक होने चाहिए। कोरोना की तरफ डेंगू में भी भट्टूकलां हाटस्पाट बना

भट्टूकलां क्षेत्र में जिले में सबसे पहला कोरोना का केस मिला था और मौत भी इसी क्षेत्र में हुई थी। अब डेंगू का प्रकोप भी सबसे अधिक भट्टूकलां क्षेत्र में है। अब तक यहां पर 79 मरीज मिल चुके है। इनमें से 48 मरीज अब भी एक्टिव है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टूकलां के अंतर्गत आने वाले पीएचसी सेंटर पीली मंदोरी में 4, बनगांव में 17, खैराती खेड़ा में 10 व भट्टू कलां स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 48 डेंगू मरीज इस समय अपना उपचार करवा रहे हैं। अकेले गांव किरढान में ही डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या 21 हो चुकी हैं। ऐसे में इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक नहीं गई है। डोर-टू-डोर सर्वे होना अभी बाकी है। ऐसे में इस गांव में फागिंग भी करवानी चाहिए। एक गांव में अगर इतने मरीज है तो दूसरे गांवों में कितने होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

इन आंकड़ों पर डालें नजर

जिले में अब तक मिले मरीज : 916

शनिवार को मिल नए केस : 19

नोटिस जारी किया गया : 15

अस्पताल में भर्ती मरीज : 167

अस्पताल में सैंपल देने के दौरान पाजिटिव मिले : 749

स्वास्थ्य विभाग ने लिए अब तक सैंपल : 3416 अब जाने बुधवार को कितने जगह की जांच और कहां मिला लार्वा

कहां की जांच कितनी की लार्वा मिला

घरों की जांच 1891 15

कूलर की जांच 543 00

पानी टैंक की जांच 1275 07

पानी होदी की जांच 291 03

गमलों की जांच 1273 01

बाहर पड़े पानी की जांच 70 01 पिछले छह सालों में डेंगू व मलेरिया के ये मिले थे मरीज

वर्ष डेंगू मरीज मलेरिया मरीज

2015 189 992

2016 38 368

2017 419 107

2018 56 02

2019 29 05

2020 35 04

2021 916 02 अब तक

नोट: चिकनगुनिया के अब तक पांचमरीज मिल चुके हैं। जिले में शनिवार को डेंगू के 19 नए मामले आए हैं। ऐसे में आंकड़ा 916 हो गया हैं। लोगों से अपील है कि अगर वो बीमार है और दो से तीन दिनों के बाद बुखार से आराम नहीं मिल रहा है तो डेंगू का टेस्ट करवाना चाहिए। टेस्ट नागरिक अस्पताल में फ्री में किए जा रहे है। वहीं जिन गांवों में डेंगू के मरीज आ रहे है वहां हमारी टीम जा रही है और सर्वे कर रही है।

डा. हनुमान सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.