Move to Jagran APP

चार महीने के बाद लगी छठी से आठवीं की कक्षाएं, पहले दिन रही 56 फीसद विद्यार्थियों की उपस्थिति

जिले में चार महीने के बाद आखिरकार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Jul 2021 07:11 AM (IST)Updated: Sat, 24 Jul 2021 07:11 AM (IST)
चार महीने के बाद लगी छठी से आठवीं की कक्षाएं, पहले दिन रही 56 फीसद विद्यार्थियों की उपस्थिति

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में चार महीने के बाद आखिरकार कोरोना की दूसरी लहर के बाद छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई है। इससे पहले नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं लग रही थी। स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन अब भी नहीं हो रहा है। शुक्रवार सुबह बरसात कम होने के कारण सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही है। शहर में सुबह अच्छी बरसात होने के कारण स्कूल बंद ही रहे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक रही। जिले में छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की बात करे तो उनकी संख्या 49406 है। ऐसे में 50 फीसद ही विद्यार्थियों को बुलाना था। ऐसे में 24303 में से 13753 विद्यार्थी स्कूल आए। ऐसे में पहले दिन 56 फीसद विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

loksabha election banner

स्क्रीनिग करने के बाद मिली एंट्री

स्कूल खुलने के साथ ही सख्त आदेश भी है कि अगर किसी भी स्कूल में विद्यार्थी बिना मास्क के मिलते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहीं कारण है कि हर स्कूल में विद्यार्थी प्रवेश करने के साथ ही स्क्रीनिग की जा रही है। सुबह अनेक स्कूलों में विद्यार्थी मास्क पहनकर नहीं आए। ऐसे में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया और स्कूल से मास्क भी दिए गए है। वहीं आदेश जारी कर दिए गए है कि अगर बच्चा बीमार है तो वो स्कूल न आए। अब सरकारी स्कूल में छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या जाने

स्कूल डाटा भेजा कुल विद्यार्थी विद्यार्थी बुलाने उपस्थिति रही

242 227 30735 15367 10213 अब प्राइवेट स्कूल में छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या जाने

स्कूल डाटा भेजा कुल विद्यार्थी विद्यार्थी बुलाने उपस्थिति रही

205 87 18671 9335 3540 अब सरकारी स्कूल में कक्षावार जाने उपस्थिति

कक्षा बुलाने थे विद्यार्थी आए

छठी 5316 3487

सातवीं 4990 3353

आठवीं 5061 3373

कुल 15367 10213 जिले के 221 स्कूलों से अध्यापकों का नहीं भेजा वैक्सीन का डाटा

शिक्षा विभाग ने आदेश दिए है कि रविवार तक सभी अध्यापक वैक्सीन की पहली डोज लगवा ले। लेकिन अभी तक जिले से 221 स्कूलों ने अध्यापकों का डाटा तक नहीं दिए है। जिले में 629 स्कूल है इसमें से 408 स्कूलों ने ही वैक्सीन लगाने की रिपोर्ट अपलोड की है। जिले में अब तक 65 फीसद अध्यापकों ने ही वैक्सीन लगवाई है। शिक्षा विभाग सोमवार को रह स्कूल में जाकर जांच करेगा कि किस अध्यापक ने वैक्सीन लगवाई है या नहीं। बरसात होने के बावजूद जिले के सभी स्कूलों में प्रथम दिन बच्चों की संख्या अधिक रही। वहीं जिन स्कूलों ने डाटा अपलोड नहीं किया है उन्हें चेतावनी दी गई है। हर स्कूल कर हर दिन का डाटा अपलोड करना है। इसके अलावा रविवार तक हर किसी को वैक्सीन लगवानी है।

दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.