Move to Jagran APP

हर घर में पानी पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने किया मंथन

जिले के हर घर में पानी पहुंचने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। आज भी जिले के अनेक ऐसे घर है जहां पानी नहीं पहुंच रहा है। बुधवार को जलजीवन मिशन के तहत लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बैठक ली। उसके बाद नगरपरिषद के मीटिग हाउस में बैठक का आयोजन किया गया। जल जीवन मिशन के बारे में पूर्णरूप से जानकारी दी और फीडबैक भी लिया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 05:53 PM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 07:14 AM (IST)
हर घर में पानी पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने किया मंथन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

जिले के हर घर में पानी पहुंचने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। आज भी जिले के अनेक ऐसे घर है जहां पानी नहीं पहुंच रहा है। बुधवार को जलजीवन मिशन के तहत लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बैठक ली। उसके बाद नगरपरिषद के मीटिग हाउस में बैठक का आयोजन किया गया। जल जीवन मिशन के बारे में पूर्णरूप से जानकारी दी और फीडबैक भी लिया गया।

बैठक में उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जल जीवन मिशन के तहत जहां पूरे भारत में हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य 2024 तक करना है, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा पूरे हरियाणा वासियों को 2022 तक हर घर नल से जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को जल जीवन मिशन के प्रति सशक्त बनाना है। समिति के सभी सदस्य सरपंच, पंच, ग्राम सचिव, कनिष्ठ अभियंता, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर आदि के साथ-साथ समिति में महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत सुनिश्चित की गई है। गांव की पेयजल व्यवस्था के संचालन व रखरखाव की जिम्मेदारी अब समिति की रहेगी। 2022 तक पेयजल व्यवस्था ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने जा रहे हैं।

इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता आदर्श सिगला, गौरव कंसल, उपमंडल अभियंता अंचल जैन, मनदीप सिंह, जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली, ओम प्रकाश व आशीष गर्ग आदि मौजूद रहे। इसके अलावा नगरपरिषद कार्यालय में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कर्मचारियों को हर घर का सर्वे करने के आदेश भी दिए गए है।

------------------------------

यह भी जानें

जिले में पानी का बिल बकाया : 8 करोड़ रुपये

फतेहाबाद : 4.5 करोड़

रतिया : 3 करोड़

टोहाना : 50 लाख

जिले में ग्राम पंचायत : 260

जिले में गांव : 301

नप और नपा : फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, जाखल व भूना

जिले में घरों की संख्या: 1,40,802

कितने घरों में पेयजल कनेक्शन : 92,233

कितनी ढाणियों में नहीं पहुंच रहा पानी : 31,814

सर्वे के बाद घरों को जोड़ा गया : 16,755

अवैध कनेक्शनों को वैध किया : 29000

पाइपलाइन लीकेज ठीक हुई : 50,000

---------------------------------------

सर्वे के लिए कहा-कितने सक्षम युवा लगाए गए

फतेहाबाद : 150

रतिया : 80

टोहाना : 50

जाखल : 50

भट्टूकलां :20

भूना : 50

------------------------------------------बुधवार को पहले उपायुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। उसके बाद नगरपरिषद कार्यालय में बैठक हुई। सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए है कि वो पानी बचाने का प्रयास करे और हर घर तक पानी पहुंचे इसके लिए सर्वे भी करे।

शर्मा चंद लाली,

जिला सलाहकार, जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.