Move to Jagran APP

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अनिल ने जीता कांस्य पदक

मलेशिया में हुई एशियन बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में हुए कड़े मुकाबल

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Jul 2018 10:51 PM (IST)Updated: Wed, 11 Jul 2018 10:51 PM (IST)
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अनिल ने जीता कांस्य पदक

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

loksabha election banner

मलेशिया में हुई एशियन बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में हुए कड़े मुकाबले में भारत के चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को फतेहाबाद के युवा बॉ¨क्सग खिलाड़ी अनिल खिचड़ ने धूल चटाई। इस

चैंपियनशिप में अनिल ने कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। अनिल का मंगलवार देर सायं फतेहाबाद पहुंचने पर शहरवासियों ने उनका फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर बिजली बोर्ड के एसडीओ राजेश कुामर, कोच राजपाल पन्नु, कोच प्रवीन, संजू बॉक्सर, पवन कुमार एडवोकेट, अजय वशिष्ठ, सतपाल झाझड़िया, मनोज फौजी बालसमंद, राजेश गोदारा किरढ़ान, देवीलाल बलौदा, भट्टू खुर्द के सरपंच विरेन्द्र ¨सह सहित श्याम विहार कालोनी से अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने अनिल को इस शानदार जीत पर बधाई दी। अनिल खिचड़ ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच राजपाल पन्नु व अपने परिजनों को देते हुए बताया कि इनके द्वारा दिए गए प्रोत्साहन की बदौलत ही आज वे इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। पाकिस्तान के साथ हुआ मुकाबला

अनिल ने बताया कि मलेशिया में हुई एशियन बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में अनेक देशों के खिलाड़ी ने भाग लिया था। इस चैंपियनशिप में अनिल का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान के साथ था। इस रोचक मुकाबले में अनिल ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को धूल चटाते हुए जीत हासिल की। सेमीफाइनल में अनिल का मुकाबला थाईलैंड के साथ था। अनिल गोल्ड मेडल से कुछ ही कदम की दूरी पर थे कि किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। थाइलैंड के साथ हुए मुकाबले में अनिल ने पहला राऊंड अपने नाम किया। दूसरे राऊंड में उनके एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया लेकिन उसने एक हाथ से दूसरा राऊंड खेला और इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में हार के बाद अनिल को कांस्य पदक से ही सतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि 7 से 9 जुलाई तक मलेशिया में हुई चैंपियनशिप में अनिल ने 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लिया था। मूल रूप से भूथनकलां निवासी अनिल खिचड़ पुत्र हनुमान ¨सह खिचड़ अब फतेहाबाद की श्याम विहार कालोनी में रहते हैं। अनिल ने फरवरी माह में हुई हरियाणा इंटर स्टेट कालेज चैंपियनशिप में प्रदेशभर के बॉक्सरों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसके अलावा इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी अनिल ने कांस्य पदक हासिल किया था। इसके अलावा अनिल ने पटना में हुई नेशनल किक बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल व जनवरी 2018 में हिसार में आयोजित स्पो‌र्ट्स डेवेलपमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप के 75-81 किलोग्राम भारत वर्ग में भी प्रथम स्थान हासिल कर अपना लोहा मनवाया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.