Move to Jagran APP

जाखल में कोरोना संक्रमण से 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, परिवार के तीन सदस्य भी संक्रमित

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले के कस्बे जाखल में कोरोना से 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Jan 2022 10:59 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jan 2022 10:59 PM (IST)
जाखल में कोरोना संक्रमण से 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, परिवार के तीन सदस्य भी संक्रमित
जाखल में कोरोना संक्रमण से 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, परिवार के तीन सदस्य भी संक्रमित

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

जिले के कस्बे जाखल में कोरोना से 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। परिवार के तीन लोग भी संक्रमित मिले हैं इससे पहले आठ नवंबर को भी 88 वर्षीय बुजुर्ग की मौत जाखल में ही हुई थी। वहीं शनिवार को जिले में कोरोना 24 नए केस मिल हैं। अब संक्रमितों का आंकड़ा 70 पर पहुंच गया हैं।

जिले में लगातार केस बढ़ रहे हैं लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की संख्या नहीं बढ़ाई है। शनिवार को 420 सैंपलों में से 24 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली हैं। इनमें सबसे अधिक टोहाना में 16, रतिया में दो, फतेहाबाद में एक और जाखल में पांच लोग संक्रमित मिले।

तीसरी लहर में बच्चे व युवाओं का रखें ध्यान :

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ओमिक्रोन आने के बाद कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई। पहली लहर में महज 119 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें 67 लोगों की आयु 60 से अधिक थी, वहीं दूसरी लहर में 367 लोगों की मौत हुई। इसमें 189 लोग 60 वर्ष की आयु से कम थे, वहीं 178 की आयु 60 वर्ष से अधिक थी। ऐसे में दूसरी लहर में बुजुर्गों के मुकाबले अन्य आयु वर्ग के लोगों की मौत अधिक हुई। अब तीसरी लहर शुरू हो गई है। इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण बच्चों व युवाओं पर अधिक अटैक करेगा। ऐसे में इनका बचाव जरूरी है। अभी तक जिले में नहीं है ओमिक्रोन से संक्रमित :

जिले में बेशक कोरोना से 70 लोग संक्रमित हैं, लेकिन नए वैरिएंट ओमिक्रोन का एक भी मरीज नहीं मिला। ऐसे में फिलहाल राहत की बात है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो बाहर से आए हुए लोग कोरोना संक्रमित मिले है। उनमें भी नए वैरिएंट ओमिक्रोन नहीं मिला। ऐसे में लोग सावधानी बरते।

बुखार के मरीज बढ़े :

गांवों में एकाएक बुखार के मरीज बढ़ गए। जिसमें मुख्य परेशानी बुखार में पैर दर्द करना व गला दर्द करना है। फिलहाल अधिक लोग जांच करवाने की बजाए समाजिक चिकित्सकों से दवा ले रहे है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग अपनी जांच करवाए। बुखार होने पर कोरोना की जांच अवश्य करवाए, ताकि बीमारी होने पर चल सके। जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य सुविधा मिले सके। कोरोना से मृतक व्यक्ति के परिवारों को मिलेगी सहायता, करें आवेदन

जिले में अब तक कोरोना से 486 लोगों की मौत आन रिकार्ड हैं। अब इन परिवार को केंद्र सरकार 50 हजार रुपये की सहायता देगी। इसके लिए इन्हें आवश्यक दस्तावेज जमा करने के 30 दिनों के भीतर अनुग्रह सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में वितरित कर दी जाएगी। पोर्टल से संबंधित आनलाइन आवेदन के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए अंत्योदय सरल हेल्पलाइन 0172-3968400 पर संपर्क किया जा सकता है। आवेदक अपना आवेदन अंत्योदय सरल पोर्टल पर उपलब्ध आनलाइन सेवा एक्स ग्रेसिया असेडेंटस पर क्लिक करते हुए फार्म भर सकते है। इसके अलावा सरल पर सीधा भी फार्म भरा जा सकता है। ये दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत :

आवेदन करने के लिए पोर्टल पर मोबाइल या कंप्यूटर से ओटीपी उत्पन्न करके मृतक का कोविड-19 संक्रमण सत्यापित करने रिपोर्ट व चिकित्सका के फार्म-4 फार्म-4ए तथा मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति अपलोड करना होगा। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत 50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त करने के लिए ऐसे मृतक जिनकी मृत्यु कोविड-19 संक्रमण सत्यापित होने की तारीख के 30 दिनों के भीतर हो गई हो। अब तक हुई मौत

समय

मार्च 2020 से फरवरी 2021 : 119

मार्च 2021 से अब : 367

कुल :::::::::: 486 लिगानुसार कोरोना से मौत

समय पुरुष स्त्री

मार्च 2020 से फरवरी 2021 : 77 42

मार्च 2021 से अब : 197 169

कुल :::::::::: 274 211 आयु के अनुसार कोरोना से मौत 15 वर्ष 15 से 35 वर्ष 36 से 50 वर्ष 50 से 60 वर्ष 60 वर्ष ऊपर

मार्च 2020 से फरवरी 2021 0 6 21 25 67

मार्च 2021 से अब 1 35 63 90 178

कुल 1 41 84 115 245 पीड़ित परिवार करें, आवेदन सरकार देगी सहायता : डीसी

जिले में कोरोना से 486 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में इन पीड़ित परिवार के लोग सरकार द्वारा मांगे गए आवेदन के अनुसार अपना आनलाइन फार्म भरे। फार्म भरने के उपरांत 30 दिनों के उपरांत सरकार 50 हजार रुपये की राशि जारी करेंगी।

- प्रदीप कुमार, डीसी, फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.