Move to Jagran APP

हर पांच साल बाद 20 हजार बढ़ रहे मतदाता

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले की दिनों विधानसभा सीटों पर पांच साल बाद औसतन 20 हजार मत

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 11:20 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 06:17 AM (IST)
हर पांच साल बाद 20 हजार बढ़ रहे मतदाता

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले की दिनों विधानसभा सीटों पर पांच साल बाद औसतन 20 हजार मतदाता बढ़ रहे हैं। 20 साल बाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 1 लाख से अधिक मतदाता बढ़ गए हैं। लगातार बढ़ रहे मतदाता बता रहे है कि जनसंख्या लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। जो भविष्य के लिए खतरनाक है। इस बार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया तो जाएगा, लेकिन मतदाता सूची का प्रकाशन नहीं होगा। जिला चुनाव अधिकारी उपायुक्त की तरफ से एमएम कालेज में मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। वहीं मतदाता सूची को सत्यापित करने के लिए बीएलओ गांवों में लगे हुए है जो 31 जनवरी तक कार्य करेंगे। इसके बाद 10 फरवरी को मतदाता सूची का पहला प्रकाशन होगा।

loksabha election banner

-----------------------

जनसंख्या बढ़ने के साथ लगातार बढ़ रहे पोलिग बूथ :

जनसंख्या बढ़ने के कारण चुनाव करवाने के लिए लगातार पोलिग स्टेशन की संख्या बढ़ानी पड़ रही हैं। इससे अधिक कर्मचारी लगाने पड़ते हैं। एक बूथ पर सही से चुनाव करवाने के लिए चार कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में बढ़े हुए पोलिग स्टेशनों के चलते चुनाव में अधिक कर्मचारी भी लगाने पड़ रहे है। जिसके चलते अक्सर चुनावों में परेशानी आती है।

------------------------------

विधानसभा क्षेत्र पोलिग स्टेशन वर्ष 2000 पोलिग स्टेशन 2019

फतेहाबाद 159 237

टोहाना 168 234

रतिया 159 229

-------------------------

विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2019 मतदाता वर्ष 2000 में मतदाता

फतेहाबाद 239251 137027

टोहाना 219715 127040

रतिया 214271 116026

-----------------------

भूना नगरपालिका की मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका भूना की मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया है। मतदाता सूची तैयार करने के लिए दावे व आपत्तियां आमंत्रित की है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नगरपालिका भूना की मतदाता सूची तैयार की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को आधार मानकर एक जनवरी 2010 को क्वालीफाइ तिथि के आधार पर 27 अगस्त 2019 को फाइनल मतदाता सूची के अनुसार 20 जनवरी से 29 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम दर्ज, नाम हटवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड अनुसार मतदाता सूची 31 जनवरी को प्रकाशित होगी। कोई भी मतदाता 31 जनवरी के बाद अपने दावे व आपत्तियां दे सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि दावे व आपत्तियों का आवेदन 6 फरवरी तक रिवाइजिग अथोरिटी कम उपमंडलाधीश फतेहाबाद के समक्ष किया जा सकता है। उपमंडलाधीश इन दावे व आपत्तियों का निपटान आगामी 17 फरवरी तक करेंगे। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी तक उपायुक्त को अपील की जा सकेगी। उपायुक्त सभी अपील का 25 फरवरी को निपटान करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने सभी भूना नगरपालिका के मतदाताओं से कहा है कि वे उपरोक्त समयावधि अनुसार अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.