Faridabad News: बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार में लगी आग, एक की मौत; 2 झुलसे

आदर्श नगर मलेरना रोड पर एक वरना कार के बिजली के खंभे से टक्कराने से आग लग गई। इस दौरान सेक्टर -65 निवासी निशु उर्फ निशांत की मृत्यु हो गई। जबकि आदर्श नगर के रहने वाले भरत व रुपेश झुलस गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)