फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। गो तस्करी की दो दर्जन घटनाओं में शामिल फरार आरोपित को पुलिस ने पलवल के गांव बिसरू से गिरफ्तार किया है। आरोपित करीब 40 साथियों के साथ गो तस्करी की घटनाओं में शामिल है और उसके खिलाफ 2019 में थाना सेक्टर-आठ में गो रक्षक दल पर हथियारों से हमला और पत्थरबाजी करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज है। आरोपित चार वर्ष से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार आरोपित का नाम तारीफ उर्फ नीना गांव उटावड़ पलवल का रहने वाला है, फिलहाल बिसरू गांव में रहता था। पुलिस को यह पता चला है कि आरोपित तारीफ अन्य साथियों मुबारिक, मुस्तकीम, इरफान, हामिद, जैकम, कबीर, जिलशाद, साबिर, आरिफ, मुंडल, मुस्तफा, बोना, हबीब, शाहिद, काला, सिराज, कयूम, जूना, राशिद, बहरा, मोहम्मद, सारून के साथ मिल कर गो तस्करी की घटनाओं को अंजाम देता था।

आरोपित ने हरियाणा के अतिरिक्त दिल्ली, यूपी, राजस्थान में कई वारदातों को अंजाम दिया है। पहले कई मुकदमों में गिरफ्तार किया जा चुका है। वह जमानत पर आने के बाद वापस नहीं लौटता। वह कई मामलों में अदालत से भगोड़ा घाेषित किया जा चुका है। आरोपित तारीफ से सेक्टर-आठ थाना क्षेत्र में 2019 में गो तस्करी के दौरान अपने दो साथी जुन्ना व कय्यूम के साथ मिल कर गोरक्षकों पर कट्टा से गोली चलाने और पत्थरबाजी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। थाना सेक्टर आठ पुलिस तब से उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

Edited By: Abhi Malviya