Move to Jagran APP

बाल महोत्सव का समापन : बाल महोत्सव में सेंट जॉन्स प्रथम, एमवीएन व रावल भी चमके

राज्य बाल कल्याण परिषद की फरीदाबाद शाखा की ओर से चल रहे बाल महोत्सव 2019 का समापन किया गया। समापन पर फैंसी ड्रेस पोस्टर मेकिग स्केचिग ऑन दा स्पॉट फेस पेंटिग तथा देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Nov 2019 07:12 PM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 06:35 AM (IST)
बाल महोत्सव का समापन : बाल महोत्सव में सेंट जॉन्स प्रथम, एमवीएन व रावल भी चमके
बाल महोत्सव का समापन : बाल महोत्सव में सेंट जॉन्स प्रथम, एमवीएन व रावल भी चमके

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : राज्य बाल कल्याण परिषद की फरीदाबाद शाखा के तत्वावधान में आयोजित बाल महोत्सव-2019 के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतिभागियों ने फैंसी ड्रेस, पोस्टर मेकिग, स्केचिग ऑन दा स्पॉट, फेस पेंटिग तथा देशभक्ति समूह गान स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा के दर्शन कराए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के 150 स्कूलों के लगभग 1350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

loksabha election banner

अलग-अलग प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में रविद्र कुमार, सुनील नागर, नफेसिंह, रुद्रदत्त शर्मा, मनोज शास्त्री, सुखबीर सिंह दहिया, वीरभान वर्मा, गीता सिंह, स्नेह लता तथा काउंसलर अंजू यादव ने अहम भूमिका निभाई। मंच का संचालन लेखाकार उदय चंद और सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर आजीवन सदस्य लाखन सिंह लोधी, एसके टुटेजा तथा कृष्ण गोपाल भाटिया, सतीश कुमार, सुमित शर्मा, मांगेराम, राधा लखानी, अरुणा, हरजीत कौर, सुनीता देवी, सुनील दहिया, रामशरण, भगवान सिंह तथा दीपक उपस्थित रहे। बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। उदय चंद ने संचालन के दौरान प्रभावशाली तरीके से कार्यक्रम के आकर्षण का बनाए रखा। काउंसलर अंजू यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ही छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने में मददगार साबित होते हैं। लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था की सचिव गीता सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए। विभिन्न स्पर्धाओं में निम्न स्कूलों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

नृत्य प्रतियोगिता, पहली से पांचवीं कक्षा तक

-प्रथम-होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-29

-द्वितीय- एपीजे स्कूल, सेक्टर-15

-तृतीय-अरावली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-85

-सांत्वना पुरस्कार-विद्या निकेतन स्कूल

----------

नृत्य प्रतियोगिता, छठी से आठवीं कक्षा तक

-प्रथम-सेंट जॉन स्कूल, सैनिक कालोनी

-द्वितीय-सेक्टर-88, माडर्न विद्या निकेतन

-तृतीय-एनआइटी पांच, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल

-सांत्वना पुरस्कार-विद्या निकेतन स्कूल

-----------

नृत्य प्रतियोगिता, नौंवी से दसवीं कक्षा तक

-प्रथम-सेंट जॉन स्कूल, सेक्टर-सात

-द्वितीय-अशोक मेमोरियल स्कूल, सेक्टर-34

-तृतीय-एनआइटी पांच, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल

-सांत्वना पुरस्कार- डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-37

---------

नृत्य प्रतियोगिता, 11वीं से 12वीं कक्षा तक

-प्रथम-आइडियल पब्लिक स्कूल, लकड़पुर

-द्वितीय-मेवलामहाराजपुर, पांच, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल

-तृतीय-डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-28

----------

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता, 11 से 18 वर्ष आयु सीमा वर्ग

-प्रथम-साक्षी, मूक-बधिर केंद्र, बाल भवन।

-द्वितीय-चंचल, मूक-बधिर केंद्र, बाल भवन।

-तृतीय-बलजीत, मूक-बधिर केंद्र, बाल भवन।

-चौथा पुरस्कार-रुखसार-मूक-बधिर केंद्र, बाल भवन

-पांचवां पुरस्कार-एस सिंह-मूक-बधिर केंद्र, बाल भवन

--------

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता, 5 से 9 वर्ष आयु सीमा वर्ग

-प्रथम-मोहम्मद फरहान, माडर्न विद्या निकेतन, सेक्टर-17

-द्वितीय-यशअसर अग्रवाल, माडर्न विद्या निकेतन, सेक्टर-17

-तृतीय-सांची प्रिया जैन-दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-19

-चौथा पुरस्कार-कृष्ण मंगला-माडर्न विद्या निकेतन, अरावली हिल्स

-पांचवां पुरस्कार-कार्ति कुमार-सेंट जॉन स्कूल, सैनिक कालोनी

----------

स्केचिग ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता, छठी से आठवीं कक्षा

-प्रथम-अंकिता-मेक कॉवेंट स्कूल, एनआइटी तीन

-द्वितीय-करनप्रीत-विद्या निकेतन स्कूल, एनआइटी दो नंबर

-तृतीय-ईरा श्रीवास्तव-माडर्न विद्या निकेतन, अरावली हिल्स

-सांत्वना पुरस्कार-श्रद्धा-अग्रवाल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-तीन

---------

स्केचिग ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता, नौवीं से दसवीं कक्षा तक

-प्रथम-अंकित कुमार-राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, एनआइटी दो

-द्वितीय-मोहम्मद कैश रजा-सेक्टर-34, अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल

-तृतीय-हर्ष बघेल-डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-37

-सांत्वना पुरस्कार-रिमझिम वर्मा निरंकारी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-16ए

-------

स्केचिग ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता, 11वीं से 12वीं कक्षा तक

-प्रथम-मानिक वैद्य--सेक्टर-34, अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल

-द्वितीय-मोनित, लिग्याज पब्लिक स्कूल

-तृतीय-सुमित-अग्रवाल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-तीन

-सांत्वना पुरस्कार-आशीष-बाला जी पब्लिक स्कूल

----------

देशभक्ति समूह गान-छठी से आठवीं कक्षा

-प्रथम-माडर्न विद्या निकेतन, अरावली हिल्स

-द्वितीय-रावल इंटरनेशनल स्कूल

-तृतीय-सेंट जॉन स्कूल, सेक्टर-सात

-सांत्वना पुरस्कार-सेंट जॉन स्कूल, सैनिक कालोनी।

------------

देशभक्ति समूह गान-नौवीं से दसवीं कक्षा

-प्रथम-सेंट जॉन स्कूल, सैनिक कालोनी

-द्वितीय-सेक्टर-आठ, सिही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय।

-तृतीय-रावल इंटरनेशनल स्कूल।

---------------

देशभक्ति समूह गान-11वीं से 12वीं कक्षा

-प्रथम-सेक्टर-56, बंसी विद्या निकेतन।

-द्वितीय-सेक्टर-17, माडर्न विद्या निकेतन।

-तृतीय-सेक्टर-17, सेंट जॉन स्कूल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.