Move to Jagran APP

डेंगू ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड संक्रमितों की संख्या पहुंची 200

डेंगू ने पांच वर्षों के रिकार्ड तोड़ दिया है। सोमवार को चार नए मामलों की पुष्टि हुई है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Oct 2021 08:17 PM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 08:17 PM (IST)
डेंगू ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड 
संक्रमितों की संख्या पहुंची 200
डेंगू ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड संक्रमितों की संख्या पहुंची 200

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : डेंगू ने पांच वर्षों को रिकार्ड तोड़ दिया है। सोमवार को डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 200 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के चार नए मामलों की पुष्टि की है। वर्ष 2015 के बाद डेंगू का आंकड़ा 200 तक नहीं पहुंचा था। 2015 में 1411 और वर्ष 2017 में 153 मामले आए हैं। इसके बाद डेंगू के मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी।

loksabha election banner

जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले में बढ़ती बीमारियों को लेकर चितित है। रविवार देर शाम हुई बारिश से डेंगू के संक्रमण को आक्सीजन मिल गई है। दरअसल बारिश से एक बार फिर से डेंगू संक्रमण के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं फील्ड वर्कर इसकी रोकथाम के प्रयास में लगातार जुटे हुए हैं। 200 लोगों को नोटिस दिया

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 200 से अधिक लोगों को लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया है। जिले में अबतक 4500 लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है। इनमें से 70 फीसद जिले की विभिन्न कालोनियों में रहने वाले लोगों एवं 30 फीसद नोटिस विभिन्न उद्योगों से जुड़े छोटे-बड़े व्यापारियों को दिए गए हैं। सामाजिक संस्थाएं एवं आरडब्ल्यूए आगे आए

फागिग के प्रति नगर निगम के अधिकारियों की उदासनीता की वजह से सामाजिक संस्थाएं एवं आरडब्ल्यूए अपने खर्चें से क्षेत्र में फागिग करवा रहे हैं। करणी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री युवाशक्ति विनय भाटी द्वारा डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए यमुना किनारे के गांवों में फागिग कराई गई। इनमें मुख्य रूप से कौराली, अरुआ और चांदपुर शामिल हैं। फागिग की शुरुआत अरुआ से हई। इस दौरान पूर्व सरपंच सुभाष भाटी, नरेश भारद्वाज, जवाहर सिंह, डॉक्टर मुकेश, जितेंद्र परचा, कल्याण भाटी, और राजकुमार शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी सहयोग किया है। इसी प्रकार समाज सेवा सतीश चोपड़ा, ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न आरडब्ल्यूए अपने खर्च पर फागिग करवा रही हैं। खुद भी कर सकते हैं एंटी लार्वा एक्टिविटी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिलेवासी सप्ताह में एक बार खुद एंटी लार्वा एक्टिविटी चलाकर डेंगू के डंक को हरा सकते हैं। इसके लिए लोगों को अपने घरों से शुरुआत करनी होगी। उन्हें ऐसी जगहों को चिन्हित करना होगा, जहां पानी एकत्र हो सकता है। वहां पर यह सुनिश्चित करना होगा कि पानी एकत्र नहीं हो। इसके अलावा घर के आसपास एकत्र बारिश के पानी में काला तेल, मिट्टी का तेल, पेट्रोल या डीजल छिड़काव कर सकते हैं। डेंगू के लक्षण

-डेंगू में 104 फारेनहाइट डिग्री का बुखार होता है।

-सिर में तेज दर्द होता है।

-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द।

-जी मिचलाना, उल्टी लगना।

-आंखों के पीछे दर्द

-ग्रंथियों में सूजन

-त्वचा पर लाल चकत्ते होना बचाव के उपाय

-पूरी बाजू के कपड़े पहने।

-डेंगू होने पर अधिक से अधिक लिक्विड डायट लें।

-घरेलू उपचार से बचें।

-साफ-सफाई का रखे ध्यान डेंगू पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है और दीवाली के बाद मामले कम होने की उम्मीद है। लोग स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और एंटीलार्वा एक्टविटी चलाए। वहीं 30 हजार या उससे कम प्लेटलेट्स वाले मरीजों को ही भर्ती करें। ताकि जिले में जरूरतमंद के लिए बेड की कमी न हो।

-डा. रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.