Move to Jagran APP

एसडीएम ने गांवों में स्क्रीनिग व सैंपलिग के लिए गठित की टीमें

संवाद सहयोगी लोहारू ्रएसडीएम जगदीश चन्द्र ने बताया कि सरकार के निर्णय अनुसार कोरोना क

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 May 2021 08:29 AM (IST)Updated: Thu, 27 May 2021 08:29 AM (IST)
एसडीएम ने गांवों में स्क्रीनिग व सैंपलिग के लिए गठित की टीमें
एसडीएम ने गांवों में स्क्रीनिग व सैंपलिग के लिए गठित की टीमें

संवाद सहयोगी, लोहारू : ्रएसडीएम जगदीश चन्द्र ने बताया कि सरकार के निर्णय अनुसार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए उपमंडल के प्रत्येक गांव के हर घर में जाकर गठित टीम द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिग व सैंपलिग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को सुचारू करने के लिए उपमंडल में रिपोर्टिंग अधिकारियों व नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो सैंपलिग और स्क्रीनिग के कार्य को 31 मई तक सही ढंग से पूरा कराएंगी। नोडल एवं रिपोर्टिंग अधिकारी गांव गांव जाकर गठित टीमों द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण करेंगे तथा कोरोना संक्रमित पाए जाने पर व्यक्ति को होम आइसोलेट कर उसे कोरोना उपचार किट भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि लोहारू के नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बहल के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार तथा लोहारू के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विनीत कुमार व बहल के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नितिन यादव को अपने-अपने खंड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये प्रतिदिन उनके कार्यालय को रिपोर्ट भिजवाएंगे। एसडीएम ने बताया कि लोहारू बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कुमार, प्राचार्य पंकज भल्ला व कानूनगो अनिल कुमार लोहारू खंड के गांव कुड़ल, कुड़ल बास, ढिगावा श्यामियान, ढिगावा मंडी तथा गोठड़ा में घर-घर जाकर स्क्रीनिग व सैंपलिग का कार्य करवाएंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आइएफएसओ राजेश कुमार व कानूनगो रमेश कुमार गांव दमकोरा, ढाणी अकबरपुर, रहीमपुर, ढाणी श्यामा में सैंपलिग व स्क्रीनिग का कार्य करवाएंगे। कृषि विभाग के एसडीओ ईश्वर सिंह तथा एडीओ अजीत सिंह गांव बिसलवास, ढाणी ढोला, अहमदवास, बारवास, गागड़वास, जगरामबास, सुखदेव का बास गांव में, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक संदीप कुमार व नगरपालिका के बीआई राकेश कुमार गांव फरटिया केहर, भीमा व ताल तथा सोहांसड़ा में, आरएफओ ओम प्रकाश पिलानिया, जन स्वास्थ्य विभाग के जेई राजेंद्र कुमार गांव कुशलपुरा, हाजिमपुर, गिगनाऊ, ढाणी मनसुख तथा ढाणी टोडा में, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ चाननमल तथा जेई वतन सिंह गांव सिघानी, पहाड़ी, शेहर तथा ढाणा जोगी में, पशुपालन विभाग के एसडीओ जयपाल तथा बीएंडआर के जेई सुशील कुमार गांव बुढेड़ा, बिठन, नकीपुर, मोहम्मद नगर में, मार्केट कमेटी के सचिव शरीन कुमार व मंडी सुपरवाइजर अनिल कुमार गांव बरालु, झांझड़ा हसनपुर, टोडा, बास व श्योराण तथा ढाणी अहमद में, लोहारू नगरपालिका के सचिव तेजपाल व लिपिक सुरेंद्र सिंह गांव बड़दु मुगल, चैना, पूर्ण, जोगी, धीरजा में, बीएंड आर विभाग के एसडीओ सुरेंद्र व जेई कुलदीप गांव ढाणी लक्ष्मण, अमीरवास, अलाउद्दीनपुर तथा खरकड़ी गांव में सैँपलिग व स्क्रीनिग का कार्य करवाएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित गांव के पटवारी व ग्राम सचिव गठित की गई टीमों के साथ रहकर इस कार्य में सहयोग करेंगे। ये टीमें सीएचसी लोहारू, पीएचसी ढिगावा, नकीपुर, सोहांसड़ा तथा बहल द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार निश्चित तिथियों को सैंपलिग का कार्य सुनिश्चित करेंगी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.