Move to Jagran APP

अब बाढड़ा में बनेंगे आरसी, ड्राई¨वग लाईसेंस, मिलेगी राहत

पवन शर्मा, बाढड़ा: कस्बे के जुई रोड स्थित पंचायत समिति कार्यालय में संचालित हो रहे एसडीए

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Dec 2017 12:18 AM (IST)Updated: Mon, 18 Dec 2017 02:49 PM (IST)
अब बाढड़ा में बनेंगे आरसी, ड्राई¨वग लाईसेंस, मिलेगी राहत
अब बाढड़ा में बनेंगे आरसी, ड्राई¨वग लाईसेंस, मिलेगी राहत

पवन शर्मा, बाढड़ा:

loksabha election banner

कस्बे के जुई रोड स्थित पंचायत समिति कार्यालय में संचालित हो रहे एसडीएम आफिस में सोमवार को कई योजनाओं का अंतिम ट्रायल किया जाएगा। मंगलवार से एसडीएम कार्यालय में वाहन पंजीकरण व इससे संबंधित अन्य कामकाज शुरू हो जाएगा। सीएम की घोषणा के एक वर्ष बाद शुरु होने जा रही इन सुविधाओं का क्षेत्र की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है। 3 अगस्त 2008 को अस्तित्व में आई बाढड़ा तहसील को मौजूदा भाजपा सरकार ने 21 सितंबर 2016 को उपमंडल का दर्जा देते हुए अगले सप्ताह से ही एसडीएम कार्यालय संचालन के आदेश को हरी झंडी दे दी। जिला प्रशासन ने भी आनन फानन में अनाज मंडी में नवनिर्मित किसान भवन में अस्थाई तौर पर उपमंडल कार्यालय संचालन करने का निर्णय लेते हुए भाजपा विधायक सुख¨वद्र मांढी की मौजूदगी में दादरी के एसडीएम बिजेन्द्र ¨सह हुड्डा को उस समय अतिरिक्त कार्यभार दिया। लेकिन उनके बाद आए एचसीएस सत्यवान मान के कार्यकाल में भी जनसुविधाएं केवल कागजी कार्यवाही तक ही सिमटी रही। क्षेत्र के आमजन अपनी शिकायतों को लेकर दादरी पहुंचने लगे तो वहां के अधिकारियों ने नया उपमंडल होने का बहाना बना कर उनको बैरंग लौटाना शुरू कर दिया। जिसके बाद मामला दोबारा लटक गया और बाद में विधायक सुख¨वद्र मांढी की अपील पर सीएम कार्यालय ने दादरी के सीटीएम मनीष फौगाट को बाढड़ा के एसडीएम पद पर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी। उन्हें उपमंडल स्तर पर कामकाज शुरू करने का आदेश दिया गया। एसडीएम ने बाढ़ड़ा पहुंच कर सबसे पहले किसान भवन को डीएसपी कार्यालय के लिए छोड़कर बीडीपीओ कार्यालय के साथ लगते पंचायत विश्राम गृह में एसडीएम कार्यालय के संचालन के लिए पुराने भवन का सौंदर्यकरण शुरू कराया। इस भवन के छह कमरों को एसडीएम कार्यालय के अलावा अलग-अलग शाखाओं के लिए आवंटित कर दिया है। इनमें चालक लाइसेंस, वाहन पंजीकरण सहित अलग-अलग सेवाओं को खिड़की के माध्यम से दिया जाएगा। विभाग ने वाहन पंजीकरण, चालक लाइसेंस सहित प्रत्येक कार्य के लिए राज्य मुख्यालय की आधुनिक कंप्यूटर प्रणाली से जोड़ा है। मौजूदा सेवाओं के क्रियान्वयन के लिए एसडीएम मनीष फौगाट की अगुवाई में कर्मचारियों की टीमें काम में लगी हुई है।

------------

कई सुविधाओं का टोटा

तहसील से उपमंडल बने बाढ़ड़ा कस्बे में अभी सरकारी भवनों की कमी के कारण कई विभागों के अधिकारी पद सृजित होने के बाद भी आने से कन्नी काट रहे हैं। एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार, उपतहसीलदार सहित बीडीपीओ, कृषि विभाग खजाना कार्यालय समाज कल्याण विभाग, रोजगार विभाग के अधिकारियों के लिए न तो रहने व न ही कार्यालय के लिए भवन है। उपमंडल बनने के बाद सरकार नए पदों की स्वीकृति दे रही है। लेकिन जगह की कमी के कारण कई समस्याएं बनी हैं।

-------------

सभी सुविधाएं मिलेंगी : एसडीएम

बाढ़ड़ा के एसडीएम मनीष फौगाट ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ड़ा उपमंडल की जनता को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है। उनके कार्यभार संभालने के बाद एक माह में ही उपमंडल कार्यालय के संचालन के लिए बीडीपीओ आफिस के साथ लगते भवन को तैयार करवाया गया है। कंप्यूटर प्रणाली से कामकाज को राज्य मुख्यालय से जोड़ा गया है। सोमवार को ट्रायल की तैयारियां चल रही हैं। अगर ट्रायल सफल रही तो अगले ही दिन मंगलवार को चालक पंजीकरण व चालक लाइसेंस सुविधा आरंभ की जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.