Move to Jagran APP

गिरफ्तारी की मांग पर भड़के लोगों ने घेरा सांसद आवास

जागरण संवाददाता भिवानी दादरी गेट कोंट रोड निवासी शूटर और खेल एकेडमी चलाने वाले मनोज

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Nov 2020 05:28 AM (IST)Updated: Sun, 08 Nov 2020 05:28 AM (IST)
गिरफ्तारी की मांग पर भड़के लोगों ने घेरा सांसद आवास
गिरफ्तारी की मांग पर भड़के लोगों ने घेरा सांसद आवास

जागरण संवाददाता, भिवानी: दादरी गेट कोंट रोड निवासी शूटर और खेल एकेडमी चलाने वाले मनोज यादव की हत्या को दो माह बीतने के बावजूद हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। जांच के पहले दिन पुलिस की ओर से आरोपित जल्द ही गिरफ्तार किए जाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन यह दावा पुलिस के लिए फजीहत भरा रहा। करीब दो माह का समय बीतने पर भी गिरफ्तारी नहीं होने पर भड़के परिजन और शहर के सामाजिक संगठनों के लोगों ने शनिवार को सांसद चौ.धर्मवीर के आवास का घेराव कर रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने सांसद के सामने ही जमकर नारेबाजी कर पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए।

loksabha election banner

दादरी गेट कोंट रोड निवासी मनोज यादव की हत्याकर शव को अधजली हालत में मिनी बाईपास पर फेंक दिया गया था। इस मामले को लेकर शनिवार को स्थानीय ठा. बीर सिंह पार्क में विभिन्न जनसंगठनों, जनसंघर्ष समिति, लेबर क्रांति मोर्चा, जनवादी महिला समिति, महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोटर्स एकेडमी, आम आदमी पार्टी, मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन क्रांति मोर्चा, यूथ कांग्रेस के आह्वान पर लोग एकत्रित हुए। गिरफ्तारी की मांग पर गुस्साए लोगों ने शहर में प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के आवास पर पहुंचे। वहां पर प्रदर्शन किया व मनोज के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। भारी पुलिस बल रहा तैनात

सांसद आवास पर भारी पुलिस बल भी तैनात था। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे 21 नवंबर को कृषि मंत्री जेपी दलाल के निवास पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की अध्यक्षता देवसर के पूर्व सरपंच जसवंत सिंह और सूबेदार गोपीराम यादव ने संयुक्त रूप से की। प्रदर्शन का संचालन सुरेश सैनी ने किया। बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन के लिए बड़े शर्म की बात है कि डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस खिलाड़ी मनोज यादव के कातिलों का पता नहीं लगा पाई है। बिना मां-बाप की पांच बहनों को न्याय नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा शासनकाल में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। सांसद ने पुलिस महानिरीक्षक से की फोन पर बात

सांसद धर्मबीर ने पुलिस महानिरीक्षक मनोज यादव से फोन पर सभी के सामने बात की। महानिरीक्षक की तरफ से आश्वासन दिया कि दीपावली से पहले दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यदि अपराधी नहीं पकड़े गए तो शांति पूर्ण आंदोलन में सांसद भी शामिल होकर आवाज उठाऐंगे। प्रदर्शन में अभिजीत लाल सिंह कांग्रेस नेता, जीतू अहीरवाल, वीरेंद्र यादव झज्जर, कुलभूषण आर्य, ओम प्रकाश सैनी, संतोष देशवाल, राजेंद्र तंवर, राजकुमार दलाल, विनोद सांगा, रतन कुमार जिदल, पूर्व सरपंच जगदीश सैनी, कैप्तान रामभगत, नरेश शर्मा, का. ओम प्रकाश, राधेश्याम सरपंच देवसर, संजय देवसरिया, संतोष देशवाल, मोनू समरवीर देवसर, दिनेश शर्मा, सावन बॉक्सर, बाबूलाल आर्य, सुनील गोलपुरिया, भूप सिंह प्रजापति, दलबीर उमरा, करतार ग्रेवाल, मा. शेर सिंह, रणधीर कुंगड़, दलजीत तालू, ओमबीर यादव, रामेहर सीटू, संजय यादव, राव नाहर सिंह पार्षद झज्जर, शिव कुमार बोस, अरूण यादव, रामफल देशवाल, महेंद्र फकीर, सोनू प्रजापति, मनोज की पांचों बहने सीता, गीता, पूजा, लाली मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.