Move to Jagran APP

महापंचायत : सत्ता पक्ष के नेताओं का जारी रहेगा बहिष्कार

खरकड़ी बावनवाली में दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे 709 पर चल रहे धरन

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Jul 2021 07:04 AM (IST)Updated: Sun, 18 Jul 2021 07:04 AM (IST)
महापंचायत : सत्ता पक्ष के नेताओं का जारी रहेगा बहिष्कार
महापंचायत : सत्ता पक्ष के नेताओं का जारी रहेगा बहिष्कार

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : खरकड़ी बावनवाली में दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे 709 पर चल रहे धरना स्थल पर हुई किसान महापंचायत में निर्णय लिया गया कि सत्ता पक्ष के नेताओं का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती किसान पीछे नहीं हटेंगे। महापंचायत में नेताओं के बहिष्कार, भाईचारा नहीं बिगड़ने देने जैसे छह प्रस्ताव पारित किए गए।

loksabha election banner

महापंचायत में स्वामी सदनंद सरस्वती महाराज ने कृषि कानून को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलन को समाप्त कराना चाहती है लेकिन तीनों कृषि कानून रद होने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसान महापंचायत में मंच संचालन करते हुए पंचायत के आरंभ में अध्यक्ष मंडल के नामों के लिए प्रस्ताव रखा। इसमें सदानंद सरस्वती, नरसिंह डीपी, बृजेंद्र बेरला, धर्मपाल महाराणा, रोहताश पहलवान, गंगाराम श्योराण, कर्मबीर फर्टिया, बलबीर ठाकन, ईश्वर सिंह, सुभाष यादव, सीताराम शर्मा, रमेश पंघाल, शुशील धानक, धर्मपाल, पृथ्वीसिंह गोठड़ा, अशोक बीकेयू, कविता आर्य व कविता श्योरान को शामिल किया गया। उपस्थित सभी किसानों ने हाथ उठाकर इसपर अपनी सहमति जताई। मंच संचालन करते हुए एडवोकेट सुनील श्योराण ने किया। महापंचायत में ये प्रस्ताव किए पारित :

1. लोहारू विधायक सहित सत्ता पक्ष के सभी नेताओं का बहिष्कार जारी रहेगा।

2. लोहरू के विधायक द्वारा आपसी भाईचारा बिगाड़ने के प्रयास की निंदा कर चेताया कि भविष्य में ऐसा किया तो कड़ा फैसला लेगी पंचायत।

3. लोहारू के किसान भवन की तालेबंदी व किसानों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हो।

4. दिल्ली बोर्डर पर वाहनों का काफिल 26 जुलाई को लोहरू से भेजा जाएगा।

5. गांव नीमड़ीवाली में जबरन टावर लगाने और बिजली पोल गाड़ने के विरोध में अभियान चलाया जाएगा।

6. किसान आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। 19 जुलाई को महिला पंचायत रोहतक में बढ़-चढ़कर महिला भाग लेंगी। ये लोग हुए शामिल

किसान महापंचायत को गंगाराम श्योराण, कामरेड ओमप्रकाष, नरसिंह डीपी, शमशेर फोगाट, बिजेंद्र बेरला, राजू मान, कुलदीप धनाना, सुंदर पहलवान, रमेश पंघाल, दयानंद पुनिया, बलबीर ठाकन, राजकुमार हड़ोदि, शुशील धानक, मास्टर छत्रपाल, सुभाष यादव, संजीव गुडू तक्षक, रोहताश पहलवान, मनोज बागड़ी, प्रदीप मंडोली, जयसिंह बारवास, नरेश पहाड़ी, राजीव मतानी, पृथ्वी गोठड़ा, कर्मबीर फर्टिया, सूरत सिंह हरियावास, कविता आर्य, कविता श्योराण ने संबोधित किया। सबने एकजुट होकर आंदोलन को कामयाब बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर सूरजभान सागंवान, सुरेंद्र कुब्जा, सुरेश फौगाट, सत्यवान कालूवाला, मगंल सुई, बलबीर बजाड़, धनसिंह कारी, देवेन्द्र, राजपाल, रामपाल, कर्णसिंह, शेरसिंह, धरमेन्दर,विजयपाल, सुरेंद्र सरपंच, करण सिंह गोठड़ा, शीशराम मेचू, रामनिवास चरखी, दयाचंद सिधनवा, मटकनाथ सिधनवा धाम,माईचंदनाथ,इतवार नाथ,अशोक सरपंच शोरडा़,रणबीर मण्डोली,रामसिंह बिसलवास,रत्नसिंह अमीरवास,बलराज सिघवा,रणबीर, सन्दीप,उमेद,नवीन, पतौरी, फुलक्यारी, कविता ,राजबाला सरबती, सविता, आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.