Move to Jagran APP

दिखने लगा स्मॉग के साथ बढ़ते एक्यूआई का प्रभाव

जागरण संवाददाता भिवानी स्मॉग का प्रभाव अभी से दिखने लगा है। भले ही इस बार प्रदूषण में कोर

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 05:27 AM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 05:27 AM (IST)
दिखने लगा स्मॉग के साथ बढ़ते एक्यूआई का प्रभाव
दिखने लगा स्मॉग के साथ बढ़ते एक्यूआई का प्रभाव

जागरण संवाददाता, भिवानी:

loksabha election banner

स्मॉग का प्रभाव अभी से दिखने लगा है। भले ही इस बार प्रदूषण में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में घटा हो, लेकिन स्मॉग पिछले साल के बजाय दोगुना तक हो गया है। ऐसे में यह स्मॉग सांस के रोगियों के लिए मुसीबत बन सकता है। डाक्टर भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। वर्ष 2019 में 11 नवंबर को पीएम 2.5 एक्यूआई 287 तक था तो इस बार यह 316 तक पहुंच गया है। लॉकडाउन के बाद तेजी से बढ़ा प्रदूषण

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण का स्तर जहां सामान्य तक पहुंच गया था। वहीं अब यह खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। इससे खुद पर्यावरणविद भी परेशान हैं और लोगों में बढ़ते प्रदूषण के लिए जागरूक करने में जुटे हैं। शहर में सड़कों से उड़ती धूल को जमाने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पिछले और इस वर्ष एक्यूआइ में यह रहा अंतर

वर्ष 2019 में 10 और 11 नवंबर को इस प्रकार रहा एक्यूआई 11 नवंबर 2019

स्तर दो बजे तीन बजे चार बजे पांच बजे

पीएम 2.5 264 271 278 287

पीएम 10 172 173 174 175 10 नवंबर 2019

स्तर दो बजे तीन बजे चार बजे पांच बजे

पीएम 2.5 188 190 192 191

पीएम 10 316 310 308 306

वर्ष 2020 में 11 नवंबर को इस प्रकार रहा एक्यूआइ

स्तर दो बजे तीन बजे चार बजे पांच बजे

पीएम 2.5 158 157 157 158

पीएम 10 316 310 308 306 वर्ष 2020 में 10 नवंबर को एक्यूआइ का स्तर

स्तर दो बजे तीन बजे चार बजे पांच बजे

पीएम 2.5 346 341 335 329

पीएम 10 468 460 448 437 प्रदूषण को कम करने के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार प्रयास कर रहा है। शहर में सड़कों से उड़ती धूल को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों से भी आग्रह है कि वे प्रदूषण बढ़ाने वाले कदम न उठाएं। दीपावली को भी पटाखा रहित मनाएं।

दिनेश यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.