Move to Jagran APP

सत्ता परिवर्तन का बिगुल बजाएगी इनसो : दिग्विजय चौटाला

जागरण संवाददाता,भिवानी : सत्ता में आने से पहले भाजपा ने छात्र संघ चुनाव को लेकर अपने चुनावी घ्

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Aug 2017 03:01 AM (IST)Updated: Sat, 19 Aug 2017 03:01 AM (IST)
सत्ता परिवर्तन का बिगुल बजाएगी इनसो : दिग्विजय चौटाला

जागरण संवाददाता,भिवानी : सत्ता में आने से पहले भाजपा ने छात्र संघ चुनाव को लेकर अपने चुनावी घोषणापत्र में बड़े-बड़े वादे किए थे। पहली कलम से छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की बात भाजपा ने कही थी, लेकिन आज डा. भीमराव अंबेडकर के द्वारा दी गई प्रजातांत्रिक प्रणाली को भाजपा खत्म करने पर तुली है। 21 अगस्त से प्रदेश के सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में इनसो ताला जड़कर हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्दर सत्ता परिवर्तन का बिगुल बजा देगी। किसी भी अनहोनी के लिए स्वयं भाजपा जिम्मेवार होगी। यह बात इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय ¨सह चौटाला ने देवीलाल सदन में भिवानी-दादरी इनसो की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक की अध्यक्ष मनदीप सुई ने की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय ¨सह चौटाला ने कहा कि इनसो ने कई बार शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की लेकिन पिछले दिनों

loksabha election banner

शिक्षामंत्री के द्वारा इनसो क्या है यह कहना इस बात को दर्शाता है कि शिक्षामंत्री और भाजपा सरकार छात्रों को हल्के में ले रही है। उन्होंने भाजपा सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार के पास मात्र 60 घंटे का समय है नहीं तो 21 अगस्त से प्रदेश के अन्दर छात्रों का आंदोलन शुरू हो जाएगा। इतिहास का हवाला देते हुए दिग्विजय ने कहा कि जब देश के अन्दर इंदिरा गांधी की तानाशाही चल रही थी तो जयप्रकाश जैसे होनहार छात्र नेताओं ने देश के अन्दर सत्ता का तख्तापलट कर मोरारजी देसाई को देश के प्रधानमंत्री के पद तक ले गए। आज फिर से भाजपा के तानाशाही रवैये के कारण छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर ने सभी को बराबर का अधिकार दिया है तथा प्रजातांत्रिक प्रणाली लागू की थी, लेकिन भाजपा बाबा साहेब के सपने को कुचलना चाहती है। दिग्विजय ने कहा कि 21 अगस्त से इनसो तालाबंदी के साथ-साथ क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू कर देगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से इनेलो के जिला प्रधान सुनील लांबा, बलदेव घणघस, कुलवंत कोंटिया, नरेश द्वारका, जितेंद्र शर्मा, मनदीप सुई, सेठी धनाना, मनीष छिल्लर, बबलू चौधरी, र¨वद्र फौगाट, सुरज बैनिवाल, सुरेंद्र राठी, अजय दलाल, रोहित मोगली, जिला प्रवक्ता राजू मेहरा, दिनेश नंबरदार, सचिन जताई, विक्की धनाना, प्रदीप जोगी, हिम्मत बहल, सुखबीर संडवा, सुनिल बिडोला, गोलू मलिक, टोनी टिटाणी, विकास संडवा, नरेंद्र गागड़वास, संजय पार्षद, प्रदीप खरकिया, आशीष निमड़ी, रामफल जाखड़, सतपाल तलवानी, मनजीत रासीवाल, दीपक राठौड़, अमन, नवीन चौधरी, विक्की धनाना, नवीन, संजीत धवन, रोहित फौगाट,टोनी चहल, र¨वद्र लुहारी, अंकित पुर, विजय श्योराण, मोनू रासीवास, अंकुर शर्मा, पवन बागड़ी, विकास, अमित पंघाल, जीवा खेड़ी, अनुज दुर्जनपुर, नवीन

ओला, दीपक लांबा, मनीष मोर, संजय सेन , अशोक सिहाग, अनिल बहरा, रमन ¨सह समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.