Move to Jagran APP

दो लाख के इनामी बदमाश राजेश के साथ 23 मोस्टवांटेड बदमाश खाकी के लिए बने चुनौती

बेशक ढाई लाख रुपये के इनामी बदमाश विनोद मिताथल को भिवानी पुलिस ने एक

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 12:45 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2019 12:45 AM (IST)
दो लाख के इनामी बदमाश राजेश के साथ 23 मोस्टवांटेड बदमाश खाकी के लिए बने चुनौती
दो लाख के इनामी बदमाश राजेश के साथ 23 मोस्टवांटेड बदमाश खाकी के लिए बने चुनौती

अशोक ढिकाव, भिवानी : बेशक ढाई लाख रुपये के इनामी बदमाश विनोद मिताथल को भिवानी पुलिस ने एक दशक बाद पकड़ने में सफलता हासिल की हो, लेकिन अभी भी हत्या, लूट, दुष्कर्म, डकैती व कातिलाना हमले की वारदातों को अंजाम देकर फुर्र होने वाले एक या दो नहीं 23 मोस्टवांटेड अपराधी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए भिवानी पुलिस ने अलग से एसआइटी टीमें गठित की है तो साथ ही भारी भरकम इनामी राशि भी घोषित की है।

loksabha election banner

भिवानी जिला पुलिस के निशाने पर इस वक्त मोस्टवांटेड व इनामी बदमाश हैं। इन बदमाशों को पकड़ने के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने स्पेशल टीमें गठित की है। ये टीमें भगौड़े अपराधियों को तलाशने में जुट गई है। 23 अपराधी है ऐसे है जिन पर पांच हजार रुपये से दो लाख रुपये तक का इनाम हैं, लेकिन शातिर व पुलिस को चकमा देकर फरार होने में माहिर ये अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं लग पा रहे है। इनमें नंबर एक पर नया बाजार निवासी राजेश पुलिस की हिट लिस्ट में है। ट्रिपल मर्डर के आरोपित राजेश की भी पुलिस को है तलाश

ट्रिपल मर्डर के आरोपित नया बाजार निवासी राजेश की पुलिस को एक साल से तलाश है। पुलिस ने इन पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। सदर थाना पुलिस ने 28 दिसंबर 2018 को हत्या व शवों केा खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया था। पुलिस उक्त आरोपित की एक साल से तलाश में जुटी हुई है।

खाकी की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल इनामी बदमाश

नाम --- पता --- --- इनाम

- राजेश -- नया बाजार-- -- दो लाख रुपये

- भोलू -- गांव बडेसरा -- पांच हजार रुपये

--मीनू कुमार --बडेसरा -- पांच हजार

- संजय -- रामू की ढाणी-- 20 हजार

-- संजय खैरू -- गांव खैरू-- पांच हजार

-- सुरेन्द्र -- गांव खाचरोली झज्जर-- पांच हजार

--अमित -- डोभी तालाब भिवानी -- पांच हजार

--अरविन्द उर्फ काला -आदर्श नगर मुर्दाबाद उत्तर प्रदेश -- पांच हजार रुपये

-अश्वनी --ढ़ाणी सरोगियान भिवानी -- तीन हजार रुपये

-- बजरंग --डोभी तालाब भिवानी -- पांच हजार

--कुलदीप उर्फ प्रभू --संजय नगर, घरौंडा जिला करनाल-- 20 हजार रुपये हरियाणा

--लक्की उर्फ निरंजन-- कृष्णा कालोनी भिवानी -- तीन हजार रुपये

--ओमप्रकाश-- सोहासड़ा भिवानी -- 20 हजार रुपये

--मनोज कुमार -- बामला भिवानी 25 हजार रुपये

--नवीन --बलियाणा जिला रोहतक -- पांच हजार रुपये

-ओमप्रकाश उर्फ पाशा --नारायण पानीपत -- पांच हजार रुपये

-सत्यभान उर्फ सत्यवान--मोरका भिवानी -- दस हजार रुपये

--जाकिर-- चोरा जिला नूंह -- पांच हजार रुपये

--जसबीर कौर उर्फ जस्सी -- जनता कालोनी, लुधियाना -- पांच हजार रुपये

--राकेश ---गंगुआ हिसार -- पांच हजार रुपये

शाहिद --छायैचा जिला मेवात-- पांच हजार रुपये

--सतबीर उर्फ सोनू -- सुभाष नगर नई दिल्ली -- पांच हजार

--महाबीर-- ईशरवाल भिवानी -- 25 हजार रुपये पुलिस के वाट्सएप पर दे सकते है इन मोस्टवांटेड़ों की सूचना

-- जिला पुलिस द्वारा वट्सएप नंबर 88140-11400, 88140-11408 व 88140-11425

जारी किए गए है। इन नंबरों पर इन वांछित व मोस्टवांटेड की सूचना दी जा सकती है। इन अपराधियों पर सूचना देने वालों को पुलिस द्वारा इनाम देने के साथ ही उनका नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

::उक्त आरोपियों में ट्रिपल मर्डर में वांछित राजेश जिस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है व पैरोल जम्पर मनोज वासी बामला व सत्यवान पर गांव मोरखा भी शामिल हैं। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस की एसआइटी टीमें गठित की गई है। पुलिस को उम्मीद है कि आमजन के सहयोग से इन आरोपियों की गिरफ्तारी में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बल मिलेगा। आमजन प्रकार के आरोपियों की सूचना तुरंत पुलिस विभाग के फोन नम्बर 8814011400, 8814011408 व 8814011425 व इन मोबाइल नम्बर के वाट्सएप पर दे सकते हैं।

-- गंगाराम पूनिया, एसपी भिवानी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.