Move to Jagran APP

Board Exam: 12वीं हिंदी Paper Leak मामले में सिसाणा केंद्र का पेपर रद, पूरे स्टाफ को हटाया

12वीं हिंदी Paper Leak मामले में सोनीपत के सिसाणा केंद्र का पेपर रद कर दिया गया है। साथ ही पूरे स्टाफ को हटा दिया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Wed, 04 Mar 2020 09:49 AM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2020 09:49 AM (IST)
Board Exam: 12वीं हिंदी Paper Leak मामले में सिसाणा केंद्र का पेपर रद, पूरे स्टाफ को हटाया

जेएनएन, भिवानी। हरियाणा बोर्ड के नकल रहित परीक्षा के इंतजाम पहले ही दिन दम तोड़ गए। सोनीपत के सिसाणा के राजकीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं के हिंदी के दो कोड (बी व डी) के प्रश्नपत्र 15 मिनट बाद ही नकलचियों के हाथों में पहुंच गए। हालांकि बाद में शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सिसाणा परीक्षा केंद्र पर तैनात पूरे स्टाफ को कार्यभार मुक्त करते हुए पेपर रद कर दिया। अब इस स्कूल के परीक्षार्थियों को खरखौदा में परीक्षा देनी होगी।

loksabha election banner

गत दोपहर साढ़े बारह बजे हिंदी के पेपर की परीक्षा शुरू होते ही दो कोड के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पानीपत के इसराना और मतलौड़ा में केंद्रों के बाहर 15 मिनट बाद ही युवकों ने इसी के जरिए नकल करानी शुरू कर दी। देखते ही देखते अन्य जिलों में भी पेपर वायरल हो गया।

दैनिक जागरण ने दी बोर्ड चेयरमैन को जानकारी

सोशल मीडिया पर वायरल पेपर को दैनिक जागरण ने हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर ङ्क्षसह व सचिव राजीव प्रसाद को वाट्सएप पर डेढ़ बजे उपलब्ध करवाए। अधिकारियों ने प्रश्नपत्र असली होने की पुष्टि भी की। जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि सोनीपत के सिसाणा से प्रश्नपत्र लीक हुआ था।

अलग-अलग मोबाइल से खींचे गए थे प्रश्नपत्रों के फोटो

पेपर लीक के बाद हुई जांच में पता चला है कि वायरल हुए प्रश्नपत्र के फोटो अलग-अलग मोबाइल से खींचे गए हैं। एक प्रश्नपत्र रेडमी नोट 5 प्रो से खींचा गया है, जबकि दूसरा अन्य मोबाइल से खींचा गया है।

छात्रों के सीटिंग प्लान से खुला राज

पेपर लीक की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित ने प्रश्नपत्र के साथ उस रजिस्टर के पेज भी वायरल कर दिए, जिस पर छात्रों की संख्या व रोल नंबर लिखे हैं। इसी को आधार बनाकर बोर्ड प्रशासन ने तुरंत सिसाणा स्कूल में बोर्ड फ्लाइंग व खरखोदा एसडीएम को भेज दिया। एसडीएम ने स्कूल से संबंधित रजिस्टर भी बरामद कर लिया है। लेकिन दूसरा प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ, इसका पता देर शाम तक नहीं चल पाया था।

एचटेट और 12वीं गणित पेपर लीक में भी सोनीपत का नाम

इसे संयोग कहें या फिर कुछ और, प्रश्न पत्र लीक होने की घटना इस बार भी सोनीपत जिले में ही हुई है। वर्ष 2015 में एचटेट का पीजीटी प्रश्न पत्र लीक हुआ था तो जांच में सोनीपत से तार जुड़े मिले थे। इसी तरह 2014 में बारहवीं कक्षा के गणित विषय का प्रश्न पत्र लीक हुआ था तो उसके तार भी सोनीपत से जुड़े थे।

बोर्ड चेयरमैन का यह तर्क भी जानिए

बोर्ड के चैयरमैन डॉ. जगबीर सिंह का कहना है कि जिस जगह से पेपर लीक हुआ, वहां परीक्षा रद कर दी गई है। अन्य जगहों पर परीक्षा रद करने का औचित्य इसलिए नहीं है, क्योंकि यहां परीक्षा शुरू होने के काफी बाद पेपर वायरल हुआ। हालांकि तत्काल केंद्र के पूरे स्टाफ को कार्यभार मुक्त कर दिया है। शिक्षा विभाग को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

शिक्षा बोर्ड सचिव से सीधी

सवाल : केवल एक परीक्षा केंद्र का पेपर रद किया गया है। कैसे कह सकते हैं कि अन्य परीक्षा केंद्रों पर इसका दुरुपयोग नहीं हुआ होगा

जवाब : शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पूरे प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि परीक्षा शुरू होने के बाद पेपर लीक किया गया है। बाद में अन्य परीक्षा केंद्रों में कैसे मदद की जा सकती है।

सवाल : सुनियोजित ढंग से यह पेपर लीक किया गया है। ऐसे में किसी गैंग के सक्रिय होने की आशंका से इन्कार नहीं कर सकते हैं। अतीत में भी ऐसा होता रहा है।

जवाब : हो सकता है, पर जब तक किसी के खिलाफ कोई सबूत न हो तो हम यह आरोप नहीं लगा सकते हैं। वैसे भी यदि बाड़ ही खेत को खाएगी तो किसी पर भरोसा करना ही मुश्किल हो जाएगा। प्रदेश भर में करीब 30 हजार से अधिक शिक्षक परीक्षा ड्यूटी दे रहे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.