Move to Jagran APP

8 लाख 19 हजार छात्र देंगे दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं में 8 लाख 19 हजार 157 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 19 Jan 2018 12:45 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jan 2018 12:47 PM (IST)
8 लाख 19 हजार छात्र देंगे दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा
8 लाख 19 हजार छात्र देंगे दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा

जेएनएन, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की (शैक्षिक, रि अपीयर व मुक्त विद्यालय) परीक्षाएं प्रदेशभर  07 मार्च  से दोपहर 12:30 बजे से 03:30 बजे तक पहली बार एक ही सत्र में संचालित होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं में 8 लाख 19 हजार 157 परीक्षार्थी प्रविष्ट हो रहे हैं। ये परीक्षाएं 03 अप्रैल तक चलेंगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में करीब एक लाख छात्रों की संख्या बढ़ गई है।

loksabha election banner

यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के हितों के मद्देनजर प्रथम बार बोर्ड द्वारा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएं एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी। पूर्व में प्रात: व सायं दोनों सत्रों में परीक्षाएं संचालित करवाई जाती रही हैं। दोनों ही परीक्षाओं में कम से कम एक छुट्टी का प्रावधान भी किया गया है।

डॉ. सिंह ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं की रि अपीयर व मुक्त विद्यालय  की परीक्षा 08 मार्च से 31 मार्च तक तथा बारहवीं कक्षा की शैक्षिक, रि अपीयर व मुक्त विद्यालय की परीक्षा 07 मार्च से 03 अप्रैल तक संचालित होंगी। विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि दसवीं कक्षा के शैक्षिक, रिअपीयर के 383060 परीक्षार्थी एवं बारहवीं कक्षा की शैक्षिक, रि अपीयर के 245930 परीक्षार्थी तथा मुक्त विद्यालय के दसवीं कक्षा के फ्रेश, रि अपीयर के 114725 परीक्षार्थी बैठेंगे।  मुक्त विद्यालय के बारहवीं कक्षा में 75442 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा के शैक्षिक के 369949 परीक्षार्थी, जिनमें से 169270 छात्राएं व 200679 छात्र प्रविष्ट हो रहे हैं एवं इसी कक्षा में रि .अपीयर के 13111 परीक्षार्थी, जिनमें से 5169 छात्राएं व 7942 छात्र बैठ रहे हैं। बारहवीं कक्षा में शैक्षिक के 225827 परीक्षार्थी, जिनमें से 98646 छात्राएं व 127181 छात्र बैठ रहे हैं। इस कक्षा में रि अपीयर के 20103 परीक्षार्थी, जिनमें से 6179 छात्राएं व 13924 छात्र प्रविष्ट हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः दुष्‍कर्म की घटनाआें पर राज्‍यपाल ने डीजीपी को किया तलब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.