Move to Jagran APP

2041 तक 10 गांवों के 5976 हेक्टेयर क्षेत्र तक बढ़ जाएगा बहादुरगढ़, 11 रिहायशी तो 9 औद्योगिक सेक्टर होंगे विकसित

??? ??? ????? ?????? ????? ?? ?? ?? ????????? ??? ?? 2041 ??? ?? ??????? ????? ????? ???????? ???? ??? ?? ??????? ??? ????? ?? 10 ?????? ?? ???? ?? ????? ???? ??? ??? ????? ?? ????? ?? ?? ??? ??? ?? ?? ??? ?? ???????? ???? ?? 2041 ?? ???? ?? ???????? 7 ??? 37 ???? ?? ?????? ??? ???????? ?? ????? ??? 5976 ???????? ??????? ??? ?????? ???? ?? ??? ??????? ????? ???? ??? ???

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 04:44 PM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 06:31 AM (IST)
2041 तक 10 गांवों के 5976 हेक्टेयर क्षेत्र तक बढ़ जाएगा बहादुरगढ़, 11 रिहायशी तो 9 औद्योगिक सेक्टर होंगे विकसित
2041 तक 10 गांवों के 5976 हेक्टेयर क्षेत्र तक बढ़ जाएगा बहादुरगढ़, 11 रिहायशी तो 9 औद्योगिक सेक्टर होंगे विकसित

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: नगर और ग्राम आयोजना विभाग की ओर से बहादुरगढ़ शहर का 2041 एडी का प्रारूप विकास प्लान प्रकाशित किया है। नए प्रारूप में आसपास के 10 गांवों की जमीन को शामिल किया गया है। विभाग का मानना है कि अगर इसी दर से शहर की जनसंख्या बढ़ी तो 2041 तक यहां की जनसंख्या 7 लाख 37 हजार हो जाएगी। इसी जनसंख्या को देखते हुए 5976 हेक्टेयर क्षेत्र शहर विकसित करने का नया प्रारूप तैयार किया गया है। इसमें 11 रिहायशी सेक्टर होंगे तो 9 सेक्टर औद्योगिक भी होंगे। साथ ही एक सेक्टर 4 पूरी तरह वाणिज्यिक होगा। हरियाणा सरकार ने 16 सितंबर को प्रारूप विकास प्लान गजट प्रकाशित किया है। इन 10 गांवों की जमीन होगी शामिल:

loksabha election banner

-सांखोल

- बामनौली

- जाखौदा

- कसार

- शाहपुर

- खेड़का मुसलमान

- सराय औरंगाबाद

- नूना माजरा

- बीर बरख्ताबाद

- बालौर भूमि उपयोग का ड्राफ्ट प्लान:

भूमि उपयोग रकबा हेक्टेयर में

रिहायशी 2283

वाणिज्यिक 274

औद्योगिक 1149

परिवहन तथा संचार 781

जन उपयोगिताएं 228

सार्वजनिक तथा अर्ध सावजनिक उपयोगिताएं 287

पार्क तथा खुले स्थान 974

कुल 5976 रिहायशी:

शहर में सेक्टर 2, 6, 7, 9, 9ए, 10, 11 व 13 पहले से ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त सेक्टर 3, 3ए, 4ए, 14, 15, 28, 28ए, 29, 35, 36, 37, में रिहायशी प्लांटिड ग्रुप हाउसिग कालोनी विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। वाणिज्यिक:

शहर की वाणिज्यिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 274 हेक्टेयर का क्षेत्र आरक्षित किया गया है। शहर के सेक्टर दो के पास सेक्टर 4 वाणिज्यिक उपयोग के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त सेक्टर 9, 12, 27, 35, 36, 38, 44 में वाणिज्यिक पॉकेट प्रस्तावित की गई हैं। औद्योगिक:

इस प्रारूप विकास योजना में दिल्ली से औद्योगिक संस्थानों के स्थानांतरण के कारण औद्योगिक भूमि की मांग बढ़ गई है। इसी को देखते हुए औद्योगिक उपयोग के अधीन 1149 हेक्टेयर क्षेत्र प्रस्तावित है। सेक्टर 4बी, 16, 17, 19 भाग, 21, 22 पहले ही विकसित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त सेक्टर संख्या 18, 18ए, 20 भाग, 23, 24 भाग, 33, 34, 43 तथा 49 भी औद्योगिक प्रयोजन के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। सांपला के साथ लगते गांव रोहद, जसौर खेड़ी, मांडोठी में बनेगी टाउनशिप:

नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग ने सांपला अर्बन कांप्लेक्स के तहत सांपला और बहादुरगढ़ के गांव रोहद, जसौर खेड़ी, मांडोठी, के रकबे में एक नया शहर बनाने का ड्राफ्ट तैयार किया है। यह शहर 5335 हेक्टेयर में बनेगा। 2031 ड्राफ्ट प्लान के तहत इसमें रिहायशी के लिए 1263, वाणिज्यिक के लिए 524, औद्योगिक के लिए 799, परिवहन व संचार सेवाओं के लिए 618, सार्वजनिक उपयोगिताओं के लिए 214, सार्वजनिक व अर्ध सार्वजनिक उपयोगिताओं के लिए 716 और खुले व हरित क्षेत्र के लिए 1201 हेक्टेयर क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है। वर्जन..

बहादुरगढ़ शहर का 2041 का ड्राफ्ट प्लान तैयार किया गया है। इसमें रिहायशी समेत अलग-अलग क्षेत्र के भूमि का वर्गीकरण किया गया है। इसी प्लान के आधार पर भविष्य में प्लानिग की जाएगी। ड्राफ्ट प्लान को लेकर संबंधित लोगों से राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से तीस दिन की अवधि तक दावे-आपत्तियां मांगी गई हैं। इस अवधि में जो भी दावे-आपत्ति होंगे उन पर विचार करके फैसला लिया जाएगा।

----अशोक गर्ग, डीटीपी, झज्जर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.