Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा की गुलाबी क्वीन Pranjal Dahiya का जलवा, दामन-कुर्ता पहन Burj Khalifa के सामने क्लिक करवाई तस्वीरें

    By Rajat MouryaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 10:02 PM (IST)

    अगर आप हरियाणवी गाने सुनते हैं तो आपने प्रांजल दहिया का नाम जरूर सुना होगा। आपने उनकी वीडियोज़ भी देखी होंगी। प्रांजल दहिया ने हाल ही में अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनकी हर जगह चर्चा हो रही है। प्रांजल दहिया ने सफेद औ लाल रंग का दामन-कुर्ता पहना है। हरियाणवी कल्चर और संस्कृति को विदेशों में प्रमोट करने के लिए हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।

    Hero Image
    हरियाणा की गुलाबी क्वीन Pranjal Dahiya का जलवा

    चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। आज कल शादी या पार्टियों में हरियाणवी गानों का अच्छा-खासा क्रेज देखने को मिलता है। एक समय था जब सपना चौधरी के गानों की धूम हुआ करती थी। वहीं, इन दिनों सपना चौधरी की जगह हरियाणा की गुलाबी क्वीन प्रांजल दहिया (Gulabi Queen Pranjal Dahiya) ने ले ली है। जी हां, जिप्सी और 52 गज का दामन गाने ने हर किसी को प्रांजल दहिया का दीवाना बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रांजल दहिया वैसे तो अपने गानों और मॉडलिंग (Pranjal Dahiya Songs) के लिए खूब फेमस हैं। लेकिन इन दिनों उनकी चर्चा एक तस्वीर को लेकर भी हो रही है। इस तस्वीर को जो कोई भी देखता है वो प्रांजल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता। प्रांजल की ये तस्वीरें दुबई की हैं। प्रांजल दहिया ने सफेद और लाल रंग का दामन-कुर्ता पहना है। हरियाणवी कल्चर और संस्कृति को विदेशों में प्रमोट करने के लिए हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।

    हरियाणा की संस्कृति और पहनावे को पसंद करने वाले लोगों ने प्रांजिल दहिया की खूब तारीफ की है। प्रांजल दहिया के फैंस ने उन्हें हरियाणा की शान तक कहा है। बता दें कि प्रांजल दहिया ने अपनी ये तस्वीर 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "आप जैसे हैं वैसे ही रहें। इससे बेहतर और कुछ नहीं है।"

    सोशल मीडिया स्टार हैं प्रांजल दहिया

    प्रांजल दहिया ने एक से एक सुपरहिट गाने दिए हैं। उनके डांस और मॉडलिंग के लोग कायल हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रांजल दहिया की सोशल मीडिया (Pranjal Dahiya Social Media) प्रेजेंस भी काफी जबरदस्त है। इंस्टाग्राम पर pranjal_dahiya के नाम से उनका ऑफिशियल अकाउंट है। प्रांजल दहिया के इंस्टाग्राम पर 3.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं।

    प्रांजल ने यूट्यूब पर भी चैनल बनाया हुआ है। PRANJAL DAHIYA के नाम के अकाउंट पर 178K सब्सक्राइबर हैं। वहीं, Pranjal Dahiya Vlogs के नाम से भी एक चैनल है। उनके इस चैनल पर 596K सब्सक्राइबर हैं।