Move to Jagran APP

अंबाला में इस वर्ष 32 स्थानों पर लगी आग

जिले में अब तक 32 स्थानों पर आग लगने के मामले सामने आए हैं। इनमें से आग की कई ऐसी घटनाएं हैं जो खेत की बजाए कूड़ा-कर्कट में लगाई गई थी। वहीं खेत में पराली जलाने के मामले में कृषि एवं कल्याण विभाग ने चार किसानों के चालान काटे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 07:40 AM (IST)Updated: Sun, 17 Oct 2021 07:40 AM (IST)
अंबाला में इस वर्ष 32 स्थानों पर लगी आग

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिले में अब तक 32 स्थानों पर आग लगने के मामले सामने आए हैं। इनमें से आग की कई ऐसी घटनाएं हैं जो खेत की बजाए कूड़ा-कर्कट में लगाई गई थी। वहीं खेत में पराली जलाने के मामले में कृषि एवं कल्याण विभाग ने चार किसानों के चालान काटे।

loksabha election banner

धान के अवशेष मतलब पराली जलाने वालों पर कृषि एवं कल्याण विभाग नजर बनाए हुए है। कृषि विभाग के पास जो भी हरसेक की ओर से आग की सूचना मिलती है। उसको लेकर विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है। जहां सही पाई जाने पर खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अगर मामूली आग होती है तो किसान का चालान किया जाता है और यदि किसान की ओर से काफी एरिया में आग लगायी हुई पायी जाती है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है। फिलहाल अभी तक कृषि विभाग ने चार किसानों के चालान काट दिए गए हैं। लेकिन अभी तक बड़ी आग की घटना न मिलने के कारण एफआइआर की नौबत नहीं आई है। क्योंकि इस साल कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने वाले हर किसान को यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिसके चलते इस साल आग की घटनाओं में काफी कमी है। वहीं विभाग की ओर से तरह तरह से जागरूक भी किया जा रहा है।

--------- वायु की गुणवत्ता पर भी असर

जिले की बात करें तो रोजाना वायु की गुणवत्ता में बदलाव हो रहा है। क्योंकि एक दिन बढ़ जाती है और अगले दिन कम हो जाती है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पिछले एक सप्ताह का हाल देखें तो किसी भी दिन अभी तक एक्यूआइ 200 नहीं हुआ है। जबकि अन्य जिलों की स्थिति काफी हद तक खराब हो रही है। इतना ही नहीं जिला की सीमा के साथ काफी एरिया पंजाब का भी लगता है।

------- पिछले सात दिनों में वायु की गुणवत्ता

दिनांक एक्यूआइ

9 - 153

10 - 166

11 - 145

12 - 171

13 - 189

14 - 193

15 - 114

16 - 176


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.