बुजुर्ग दंपती ने की आत्महत्या: पोता IAS, बेटों के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी; खाने को देते थे दो दिन की बासी रोटी

बेटों के पास बाढड़ा में 30 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है पर अपने पिता को खिलाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं है। जिन मां बाप ने पैदा किया पाला-पोसा बड़ा किया उन्ही को बेटों और बहुओं ने उनको आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।