Move to Jagran APP

सहारनपुर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

सरसावा में ऋषिकेष स्पेशल ट्रेन को रद करना पड़ा। जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर निकाला गया। ट्रेन रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन में करीब 713 यात्री थे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 May 2021 07:06 AM (IST)Updated: Tue, 18 May 2021 07:06 AM (IST)
सहारनपुर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

जागरण संवाददाता, अंबाला : सहारनपुर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद अंबाला से होकर आने-जाने वाली स्पेशल ट्रेन प्रभावित हो गई। सरसावा में ऋषिकेष स्पेशल ट्रेन को रद करना पड़ा। जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर निकाला गया। ट्रेन रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन में करीब 713 यात्री थे। इन सभी यात्रियों को रेलवे प्रशासन की ओर से बस से गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया। 13 बसों में 713 यात्रियों ने सफर किया। बस में चाय बिस्किट भी व्यवस्था की गई। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04501 सहारनपुर-ऊना हिमाचल, 04502 ऊना-सहारनपुर, 04532 अंबाला-सहारनपुर, 04429 दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन भी रद की गई।

loksabha election banner

वहीं ट्रेन नंबर 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन को अंबाला, पानीपत, दिल्ली के रास्ते निकाला गया। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04507 दिल्ली-फरूखाबाद, ट्रेन नंबर 02054 अमृतसर-हावड़ा, ट्रेन नंबर 02053 हावड़ा-अमृतसर ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया। इस दौरान यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

उत्तर प्रदेश-बिहार जाने वाली रेलगाड़ियां फुल

अंबाला: हरियाणा से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने के लिए यात्रियों को इंतजार करना पड़ा रहा है। ट्रेनों में लंबी वेटिग चल रही है। जून के पहले सप्ताह तक सीटें खाली नहीं हैं। हालांकि मुम्बई से आने-जाने वाली ट्रेनों में सीटें खाली हैं। पश्चिम एक्सप्रेस, स्वराज आदि ट्रेनों में 50 फीसद सीटें खाली चल रही हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों को कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है। बिना रिपोर्ट के यात्री ट्रेनों में सफर नहीं कर सकते।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 04674 शहीद एक्सप्रेस, 02408 कर्मभूमि स्पेशल, 05934 अमृतसर-दरबंगा स्पेशल, 03308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस 03006 हावड़ा मेल आदि ट्रेनों में लंबी वेटिग है। जून तक इन ट्रेनों में सीटें खाली नहीं हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.